अभिषेक सेमर, तखतपुर। नगर पालिका तखतपुर की घोर लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है. नगर के गौठान क्षेत्र के समीप खुले मैदान में भारी मात्रा में एक्सपायर हो चुके सॉफ्ट ड्रिंक के छोटे-छोटे पैकेट असुरक्षित ढंग से फेंक दिए गए हैं, जिससे क्षेत्र में रहने वाले गौवंश की जान पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है. यह मामला न केवल पशु सुरक्षा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और प्रशासनिक जिम्मेदारी पर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है.


गौवंश खा रहा एक्सपायरी पैकेट, बढ़ सकता है बड़ा हादसा
स्थानीय लोगों ने बताया कि गौठान के आसपास खुले में पड़े इन सॉफ्ट ड्रिंक पैकेटों को गाय और बछड़े खा रहे हैं. एक्सपायरी और केमिकल युक्त सामग्री पशुओं के पाचन तंत्र को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ने, बीमार पड़ने या मृत्यु तक की आशंका बनी हुई है. पशु प्रेमियों का कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

पर्यावरण नियमों का खुला उल्लंघन
जानकारी के अनुसार, यह एक्सपायरी माल न तो कंपनी को लौटाया गया और न ही तय नियमों के तहत नष्ट किया गया. खुले स्थान पर खाद्य एवं पेय पदार्थों का इस तरह फेंका जाना ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियमों का सीधा उल्लंघन है. इससे जमीन, जल और आसपास के पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचने की संभावना है.
रोजाना कचरा डंप के बावजूद चुप्पी
हैरत की बात यह है कि नगर पालिका के कर्मचारी प्रतिदिन इसी स्थान पर शहर का कचरा डंप करने पहुंचते हैं, इसके बावजूद इस गंभीर स्थिति पर किसी भी तरह की निगरानी या कार्रवाई नहीं की गई. इससे नगर पालिका की कार्यप्रणाली और जवाबदेही पर सवाल उठ रहे हैं.
देखें वीडियो:
पशु प्रेमी और गौ रक्षक आक्रोशित
इस घटना को लेकर पशु प्रेमियों, गौ रक्षकों और स्थानीय नागरिकों में भारी आक्रोश है. उनका कहना है कि प्रशासन की यह लापरवाही गौवंश के प्रति क्रूरता के समान है. उन्होंने मांग की है कि
- एक्सपायरी सामग्री को तत्काल हटाया जाए.
- जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.
- भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सख्त निगरानी व्यवस्था बनाई जाए.
प्रशासनिक कार्रवाई पर टिकी निगाहें
अब देखना यह होगा कि प्रशासन और नगर पालिका इस मामले को कितनी गंभीरता से लेती है. क्या दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी या यह मामला भी अन्य मामलों की तरह फाइलों में दबकर रह जाएगा,इस पर पूरे नगर की निगाहें टिकी हुई हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


