कुमार इंदर, जबलपुर: शहर में फर्जी पुलिस बनकर लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। ट्रैफिक पुलिस की वर्दी में आरोपी सोने की चेन और अंगूठी लेकर फरार हो गए। CCTV फुटेज के आधार पर जुटी आरोपियों की तलाश में जुटी है। आरोपी बाइक से आए थे और ट्रैफिक पुलिस की वर्दी पहने हुए थे।

मामले में पीड़ित अनिल सलामी ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित ने कहा कि वह चेरी ताल से दाहोद नाका की ओर जा रहा था तभी एक बाइक पर सवार दो लोगों ने उन्हें आवाज देकर रोका। आरोपी पुलिस की वर्दी पहने हुए थे। बदमाश पीड़ित युवक को आई कार्ड दिखाकर कहने लगे कि वे पुलिस वाले हैं और गाड़ी चेकिंग कर रहे हैं। इसी बहाने आरोपियों ने लूट की घटना को अंजाम दे दिया।

कलेक्टर ने रोते किसान को लगाया गले, बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के बाद जायजा लेने पहुंचे थे खेत

CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी

लूट की इस घटना का एक CCTV भी सामने आया है। जिसमें साफ दिख रहा है कि लुटेरे किस तरह चेकिंग के नाम पर पहले पीड़ित को रोकते हैं और फिर उसे कागज दिखाने के बहाने उसकी सोने की चेन और अंगूठी लेकर वहां से भाग जाते हैं। CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस की वर्दी में हुई इस लूट के बाद पुलिस महकमा भी सकते में है। लिहाजा पुलिस भी पूरी मुस्तैदी से लगी हुई है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सबके सामने ला सके।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H