नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को रेलवे के एक गोदाम में भीषण आग लग गई, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ. दमकल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक, शाम करीब 4.25 बजे एक कॉल आई, जिसमें बताया गया कि उत्तरी दिल्ली में प्रताप नगर मेट्रो स्टेशन के पास सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन के गोदाम में आग लग गई है. इसके बाद 14 दमकल की गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया. दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है. शुरू में दमकल विभाग ने 2 दमकल गाड़ियां भेजी थीं, लेकिन भीषण आग को देखते हुए पहले 7 और फिर बाद में और 7 गाड़ियों को भेजा गया. फायर ब्रिगेड की कुल 16 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

दिल्ली में फ्री बिजली, पानी और बस सफर के बाद अब स्कूली छात्रों को मिलेगा मुफ्त लैपटॉप, जानिए प्रतिभा प्रोत्साहन योजना के बारे में

गोदाम से निकलता दिखा धुएं का गुबार और आग की लपटें

प्रत्यक्षदर्शियों और दमकल विभाग द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो में गोदाम से काले धुएं के गुबार और भीषण आग की लपटें दिखाई दीं. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन सामान को भारी नुकसान जरूर पहुंचा है. अधिकारी ने कहा कि यह रेलवे का गोदाम है, इसलिए आग कुछ केबल सहित वहां मौजूद विभिन्न चीजों में लगी. काफी सामान जलकर खाक हो गया है.

भाजपा की बुलडोजर राजनीति के पीछे असली वजह है पैसे की उगाही, नेता लोगों को धमकी देकर कर रहे जबरन वसूली- मनीष सिसोदिया

नरेला में फैक्ट्री में लगी भीषण आग

वहीं दूसरी घटना में दिल्ली के नरेला इलाके में रविवार दोपहर एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, लेकिन एक घंटे में ही इस पर काबू पा लिया गया. घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. अधिकारियों ने ये जानकारी दी. दमकल विभाग के मुताबिक दोपहर करीब 3 बजे उन्हें आग लगने की घटना की सूचना मिली और शुरुआत में 5 फायर टेंडर मौके पर भेजे गए. आग की विभीषिका को देखते हुए 5 और टेंडर वहां बुलाए गए. दमकल अधिकारी को बचाव अभियान में दिल्ली पुलिस ने भी मदद की. आग पर काबू पाने में दमकलकर्मियों को एक घंटे से अधिक का वक्त लग गया. दमकल अधिकारियों ने कहा कि घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.