हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी रायपुर के गणेश राम नगर की 3 संस्थानों में इनकम टैक्स ने दबिश दी है. अम्बे सेल्स, परमार थ्रेड हाउस, कन्हैया थ्रेड हाउस के दफ्तरों में इनकम टैक्स विभाग की टीम कार्रवाई कर रही है.

जानकारी के अनुसार इन तीनों संस्थानों में वित्तीय लेन देन का सर्वे चल रहा है. संस्थानों का धागे और सिलाई संबंधित सामान का बड़ा कारोबार है.

इनकम टैक्स विभाग की टीम अंदर जाकर दस्तावेजों की जांच कर रही है. फिलहाल अभी तक क्या कुछ कार्रवाई हुई इसका पता नहीं चल सका है.