प्रदीप गुप्ता, कवर्धा- कवर्धा में आज एक बार फिर आयकर विभाग की टीम ने राइस मिल में दबिश दी. टीम ने राइस मिल के मालिक मुन्ना अग्रवाल व दिलीप अग्रवाल से पूछताछ की. लेकिन इस संबंध में अभी कोई विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है.

दरअसल, गुरुवार को बेमेतरा में एक मोटर साइकिल में जांच के दौरान 10 लाख रुपए बरामद किये गए थे. पूछताछ में बाईक सवारों मनोज कश्यप व सलीम बंजारे ने बताया था कि नगदी पैसा कवर्धा के राइस मिल सचालक मुन्ना अग्रवाल की है,  जो भाटापारा में चना खरीदने जा रहे थे. लेकिन जांच अधिकारियों को चुनाव के दौरान बाइक से 10 लाख रुपए नगद मिलना संदेहास्पद लगा.

इसे भी पढ़े-BREAKING- आयकर विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 20 सदस्यीय टीम ने शंकरा कंस्ट्रक्शन कंपनी में दी दबिश…

पूछताछ में कागजात भी नहीं दिखा पाए थे. जिसके बाद युवकों के बयान पर आज सुबह रायपुर से आयकर विभाग की पांच सदस्यी टीम जांच के लिए कवर्धा पहुंची. जहां ग्राम जोराताल में संचालित हितांशु राइस मिल में दबिश दी. हालांकि टीम के सदस्यों ने मीडिया के सामने आने से मना कर दिया,  लेकिन यह बात जरूर कही की बेमेतरा में जांच के दौरान दस लाख नगदी मिलने के बाद आयकर विभाग की टीम जांच करने पहुंची है. जांच के दौरान राइस मिल व दाल दोनों के कागजात की जांच कर रही हैं. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएंगी.