प्रदीप गुप्ता, कवर्धा- प्रदेश में आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई जारी है. आज शहर के शंकरा कंस्ट्रक्शन कंपनी में आयकर विभाग ने दबिश दी है. जानकारी के मुताबिक भिलाई की 20 सदस्यी टीम ने संस्थान के ऑफिस में छापा मारा है.

अभी आयकर विभाग की जांच चल रही है. लेकिन अधिकारी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दे रहे. टीम दोपहर 2 बजे पहुंची है. कंपनी का कागजात खंगाल रही है.

बता दें कि शंकरा कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक चंद्रप्रकाश उपाध्याय बड़े ठेकेदार है. कंपनी प्रदेश भर में बड़े-बड़े बिल्डिंग के साथ-साथ सड़क निर्माण का ठेका लेते हैं.

गौरतलब है कि प्रदेश में लगातार आयकर विभाग की करवाई जारी है जिसके तहत आयकर विभाग ने 23 मार्च को सात व्यावसायिक ठिकानों पर छापेमारी की थी. नवापारा स्थित चंचल हार्डवेयर, रायगढ़ रोड स्थित संजय रेडीमेड, कृष्णा ज्वेलर्स, श्रीराम ट्रेडर्स, श्रीराम ज्वेलर्स समेत सात स्थानों में दबिश दी थी. कोरबा, रायगढ़ और बिलासपुर की टीम ने कार्रवाई की.

वित्तीय वर्ष की समाप्ति का दिन करीब आने के साथ आयकर विभाग की सक्रियता बढ़ गई है. बता दें कि पिछले दिनों जगदलपुर की कई सराफा दुकानें और मुंगेली में कपड़ा व्यापारी सहित अन्य व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में दबिश दी थी. विभाग ने छापे में कई गड़बड़ियां उजागर की थी.