शब्बीर अहमद,भोपाल/ कुमार इंदर,जबलपुर /दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के भोपाल, जबलपुर और नरसिंहपुर जिले में आईटी ने दबिश दी है. आयकर विभाग की टीम ने महाकौशल शुगर मिल के ठिकानों पर छापा मारा है. महाकौशल शुगर मिल में आयकर विभाग की 22 सदस्य टीम कार्रवाई कर रही है. टैक्स चोरी की शिकायत पर छापा पड़ा है. टीम अंदर दफ्तरों में दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं.

देवव्रत सिंह की बहन लड़ेंगी चुनाव! दोनों भाभी चुनाव लड़ने के लायक नहीं, राजपरिवार की हुई बदनामी, CM बघेल से मांगा टिकट, बोलीं- भाई का सपना करूंगी पूरा

जबलपुर में भी शुगर मिल के एसपीआर कालोनी कटंगा में कारोबारी के घर पर आयकर विभाग का छापा है. गोरखपुर के पास भी आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है. दूसरे के नाम पर दोनों व्यापारी काम कर रहे थे. भरत चिनानी और सुरेश हथवानी के घर और कार्यालय में छापा मारा गया है. कई दस्तावेजों को आयकर विभाग की टीम ने जब्त किया है. बेनामी कारोबार का खुलासा हुआ है.

BIG BREAKING: शिवराज सरकार ने मध्यप्रदेश के कर्मचारियों के DA में 11 फीसदी की बढ़ोत्तरी, अब 31% मिलेगा महंगाई भत्ता, आदेश जारी

सूत्रों की माने तो महाकौशल शुगर मिल के अलावा शुगर मिल के स्थित ठिकानों पर भी आयकर विभाग ने दबिश दी हैं. महाकौशल शुगर मिल के नरसिंहपुर, भोपाल स्थित तमाम ठिकानों पर भी अलग-अलग दल इस समय जांच में जुटे हैं.

आईएएस VS डायरेक्टर: विवेक अग्निहोत्री से मुलाकात करेंगे नियाज खान, कहा- वो भोपाल आते हैं तो मिलेंगे, डायरेक्टर ने मांगा था अपॉइंटमेंट

आयकर विभाग यह कार्रवाई गोपनीय तरीके से कर रही है. किसी को भी इस संबंध में कोई सूचना देने से अधिकारी अभी इंकार कर रहे हैं. वहीं मिल प्रबंधन की तरफ से भी किसी तरह की कोई जानकारी बाहर नहीं आई है. आयकर विभाग की टीम दस्तावेज और लेन-देन का डाटा खंगाल रही है. जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा.

भोपाल में महाकौशल शुगर के मालिक नवाब रजा के घर पर भी आईटी का छापा पड़ा है. आईटी के दो दर्जन से ज्यादा अधिकारियों ने सुबह 6 बजे कोहेफिजा घर पर डेरा जमाए हुए हैं. आधा दर्जन गाड़ियों में सवार होकर आयकर की टीम पहुंची हुई है. एक छापा कोहेफिजा और दूसरा आकृति सिटी पर पड़ा है.

आयकर विभाग को कर चोरी की लंबे समय से शिकायत मिल रही थी. आयकर विभाग के अधिकारी दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं. रात 2.30 बजे सारथी ट्रेवल्स से आयकर विभाग के अधिकारियों ने गाड़ी हायर की थी. भोपाल में दो जगह छापे मारे गए है .

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus