लोकसभा चुनाव को देखते हुए पूरे देश में काले धन पर आयकर की छापेमारी जारी है. इसी क्रम में शनिवार को आयकर विभाग की टीम ने कर्नाटक और गोवा राज्यों से कुल 4 करोड़ से भी ज्यादा के कैश बरामद किए हैं. इसी दौरान एक व्यक्ति की गाड़ी में रखे स्पेयर टायर से लगभग 2.30 करोड़ के कैश बरामद किए गए.
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=9WdfFlk57G8[/embedyt]
कर्नाटक के बेंगलुरु में एक गाड़ी में रखे पहिए से 2.30 करोड़ कैश बरामद किए गए. सभी नोट 2000 रुपए के थे. इन नोटों को गाड़ी के टायर के अंदर छुपा कर रखा था. जानकारी के मुताबिक इतनी बड़ी मात्रा में कैश बेंगलुरु से शिवमोगा ले जाया जा रहा था. आयकर विभाग की टीम ने छापे के दौरान 4 करोड़ से ज्यादा कैश की बरामदगी की है.
16वीं लोकसभा का कार्यकाल तीन जून 2019 को समाप्त हो रहा है. इससे पहले लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जानी है. 17वीं लोकसभा के गठन के लिए सात चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई तक होने वाले आम चुनाव के साथ ही आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम में विधानसभा चुनाव कराने का फैसला किया है.
लोकसभा चुनाव के दो चरण का मतदान समाप्त हो चुका है. अंतिम और सातवें चरण का मतदान 19 मई को संपन्ना हो जाएगा. इसके बाद 23 मई को मतगणना के बाद रिजल्ट घोषित कर दिए जायेंगे.