मुंबई। झोपड़ी में रहकर 300 रुपए की दिहाड़ी करने वाले को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने करीब 1 करोड़ रुपए टैक्स जमा करने का नोटिस थमा दिया है.
35 साल के भाउसाहेब अहीरे झोपड़पट्टी में रहते हैं, उन्होंने पुलिस में शिकायत की है कि उनके नाम से फर्जी बैंक अकाउंट बनाया गया है. उनके पैन कार्ड का इस्तेमाल कर उसके माध्यम से लेनदेन भी किए जा रहे हैं. अहीरे ने बताया, ‘मुझे आयकर विभाग से खत आया कि 1.05 करोड़ रुपये देने हैं. मुझे मजदूरी करने के बाद हफ्ते में एक बार रुपये मिलते हैं. मैंने कभी एक साथ एक लाख रुपये भी नहीं देखे हैं. यह फर्जीवाड़ा है. मुझे इंसाफ मिलना चाहिए.
पिछले साल पांच सितंबर को अहीरे को नोटिस आया था और जवाब मांगा गया था कि 58 लाख रुपये उसके अकाउंट में कैसे आए? नोटिस के मुताबिक, अहीरे के नाम से खुले अकाउंट से 2016-17 में 5000-1000 के नोटों में 21,10,000 रुपये निकाले गए.