शिवम मिश्रा, रायपुर। विज्ञापन कंपनी एएसए और व्यापक के मध्यप्रदेश के साथ ही छत्तीसगढ़ के सभी ठिकानों पर आईटी की टीम ने दबिश  दी। नागपुर, जबलपुर और भोपाल के 30 से ज्यादा आईटी अफसरों की टीम इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दे रही है।

आईटी की यह कार्रवाई एएसए के रायपुर के टाटीबंध, गुरुनानक चौक और बिलासपुर स्थित दफ्तरों में चल रही है। वहीं व्यापक के भोपाल में मालवीय नगर स्थित बंग्लो नंबर -3 और रायपुर के मैग्नेटो मॉल में स्थित दफ्तरों पर कार्रवाई चल रही है।

जानकारी के मुताबिक राजधानी रायपुर में आईटी की टीम पिछले एक दो दिन से एक होटल में ठहरी हुई थी। जिसके बाद आज दबिश दी गई। माना जा रहा है कि आईटी के सर्वे में बड़ी कर चोरी का मामला सामने आ सकता है।