रायपुर. इनकम टैक्स ने गुरूवार सुबह छत्तीसगढ़ के कई रसूखदारों के यहां छापा मारा है. इसमें राजधानी रायपुर के महापौर एज़ाज ढ़ेबर, संजय संचेती, अनिल टुटेजा, मीनाक्षी टुटेजा (मीनाक्षी ब्यूटी पार्लर), गुरू चरण सिंह होरा समेत अन्य करीब 100 ठिकानों में इनकम टैक्स की सेंट्रल टीम ने ये छापामार कार्रवाई की है.

 इस कार्रवाई में सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि इसमें स्टेट पुलिस को दूर रखा गया है और पूरी कार्रवाई में सीआरपीएफ के 200 से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है.

BIG BREAKING : कांग्रेस महापौर एजाज ढेबर, शराब कारोबारी पप्पू भाटिया और आईएएस अधिकारी सहित कई रसुखदार के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, मचा हड़कंप

इनकम टैक्स की इस कार्रवाई को पॉलिटिकल फंडिंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है. सूत्रों इस छापेमार कार्रवाई के लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो से रिपोर्ट मिली थी, जिसके आधार पर ये पूरी कार्रवाई जारी है. सूत्रों के मुताबिक एक पूर्व मुख्य सचिव के भी जांच के दायरे में हैं और उनके यहां भी इनकम टैक्स की कार्रवाई शुरू हो गई है.