नई दिल्ली। आयकर विभाग ने मंगलवार को एक साथ दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में छापामारी कर 500 करोड़ रुपए से अधिक की हेराफेरी का बड़ा खुलासा किया है. कार्रवाई के दौरान विभाग ने 2 करोड़ 3 लाख रुपए से अधिक की नकदी और 2 करोड़ 8 लाख रुपए के गहने जब्त किए हैं.

आयकर विभाग ने बयान जारी कर बताया कि कई टीमों ने फर्जी बिलिंग के जरिए बड़ी संख्या में नकदी का प्रवेश संचालन और उत्पादन करने का रैकेट चलाने वाले व्यक्तियों के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए जब्ती की कार्रवाई की है. छापेमारी में एंटी ऑपरेटर, बिचौलियों, नकदी संचालकों, लाभार्थियों और कम्पनियों और कम्पनियों के नेटवर्क को उजागर करने वाले सबूत मिले हैं. इस दौरान 17 बैंक लॉकर का भी पता चला है, जिनकी अभी तलाशी नहीं ली गई है.