सुमन शर्मा/ कटिहार। जिले से शुक्रवार सुबह बड़ी खबर सामने आई है। आयकर विभाग ने जिले के नामी मक्का व्यापारी राजेश चौधरी के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई सेमापुर थाना क्षेत्र स्थित उनके आलीशान आवास सहित दर्जनों गोदामों और अन्य ठिकानों पर एक साथ की जा रही है। अचानक हुई इस कार्रवाई से इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों की भीड़ चौधरी के घर के बाहर जुट गई।
भारी सुरक्षा के बीच पहुंची टीम
सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग की टीम सुबह से ही भारी सुरक्षा बल के साथ चौधरी के घर पहुंची और छानबीन शुरू की। टीम दस्तावेजों, लेन-देन से जुड़े कागजात और संपत्ति का ब्योरा खंगाल रही है। कार्रवाई इतनी बड़ी है कि आस-पास के कई इलाकों में इसकी चर्चा तेज हो गई है।
इलाके के सबसे बड़े मक्का कारोबारी
राजेश चौधरी का नाम कटिहार ही नहीं बल्कि पूरे सीमांचल में मक्का कारोबार के सबसे बड़े व्यापारी के तौर पर जाना जाता है। उनका व्यापार जिले की अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान रखता है। चौधरी सिर्फ कारोबारी ही नहीं, बल्कि इलाके की प्रभावशाली हस्तियों में भी गिने जाते हैं। यही वजह है कि उन पर पड़ी इस छापेमारी ने लोगों में कई तरह की चर्चाओं को जन्म दिया है।
व्यापारी वर्ग में खलबली
जैसे ही इस बड़ी कार्रवाई की खबर फैली, अन्य कारोबारियों और व्यापार जगत में खलबली मच गई। स्थानीय स्तर पर यह माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में और भी व्यापारियों पर शिकंजा कस सकता है। हालांकि अभी तक विभाग की ओर से आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
जारी है छानबीन
आयकर विभाग की टीमें लगातार अलग-अलग ठिकानों पर कागजात की जांच कर रही हैं। कई गोदामों में भी रिकार्ड और लेन-देन से जुड़े दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। अब यह देखना होगा कि इस छापेमारी से क्या बड़े खुलासे सामने आते हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें