सोहराब आलम/मोतिहारी। शनिवार सुबह रक्सौल में आयकर विभाग ने एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी कर हड़कंप मचा दिया। पटना से पहुंची आयकर विभाग की विशेष टीम ने स्थानीय तनिष्क ज्वेलरी शोरूम और हीरो मोटरसाइकिल शोरूम पर एक साथ कार्रवाई शुरू की। बताया जा रहा है कि दोनों प्रतिष्ठान व्यवसायी मोहम्मद कलीम से जुड़े हुए हैं।
20 से अधिक गाड़ियों के साथ पहुंची टीम
सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग की टीम करीब 20 से अधिक गाड़ियों के काफिले में रक्सौल पहुंची थी। इस दौरान 50 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया। कड़ी निगरानी के बीच शोरूम परिसर को पूरी तरह सील कर दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है।
आवास और एकाउंटेंट के घर भी तलाशी
छापेमारी सिर्फ शोरूम तक सीमित नहीं रही। आयकर विभाग की टीम ने मोहम्मद कलीम के आवास और उनके एकाउंटेंट के घर पर भी तलाशी अभियान चलाया। इसके अलावा, उनसे जुड़े कुछ करीबी लोगों के ठिकानों पर भी एक साथ रेड की गई है।
जमशेदपुर की टीम भी शामिल
मौके पर जमशेदपुर आयकर विभाग से जुड़ी गाड़ियों की मौजूदगी से यह संकेत मिल रहा है कि यह कार्रवाई पूर्व नियोजित और बड़े पैमाने पर की जा रही है। फिलहाल, आयकर विभाग ने किसी प्रकार की अनियमितता को लेकर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। कार्रवाई देर शाम तक चलने की संभावना जताई जा रही है। इसे रक्सौल क्षेत्र की अब तक की सबसे बड़ी आयकर कार्रवाई माना जा रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


