शिवम मिश्रा, रायपुर. राजधानी में कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग ने दबिश दी है. विनोद जैन के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई जारी है. इस छापेमार कार्रवाई में 2 दर्जन से अधिक अधिकारियों के मौजूद होने की जानकारी है.

बता दें कि, रोड कॉन्ट्रैक्टर जशपुर निवासी विनोद जैन के कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने दबिश दी है. रायपुर, जशपुर समेत आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई जारी है. साथ ही आयकर विभाग ने राजधानी स्थित रोमांस्क्यु विला, अशोका रत्न, पंडरी स्थित होटल पुनीत में भी छापामार कार्रवाई कर रही है.

जानकारी के अनुसार विनोद जैन, कन्हैया अग्रवाल समेत कई और कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश की सूचना निकलकर सामने आ रही है. साथ ही यह भी जानकारी मिल रही है कि, कारोबारी के मैनेजर के घर अशोका रतन में भी टीम पहुंची है. आयकर विभाग के 2 दर्जन से अधिक आधिकारी इस कार्रवाई में शामिल हैं. साथ ही आईटी रेड की कार्रवाई कवर्धा, जशपुर, बिलासपुर, रायगढ़, दुर्ग समेत कई जिलों में जारी है.

वहीं दुर्ग के मालवीय नगर के रहने वाले एनसी नाहर के निवास में रेड चल रही है. जांच में करीब 6 अधिकारी शामिल हैं. नाहर कांग्रेस नेताओं के करीबी बताए जाते हैं. नाहर PWD के ठेकेदार हैं. ठेकेदारी के अलावा कई अन्य कारोबार फैला रखा है. ऐसा भी कहा जाता है कि कांग्रेस सरकार आने के बाद उन्हें कई बड़े ठेके मिले हैं.