रायपुर. श्रीराम ऑटो मोबाईल शोरूम और ओम ट्रेडर्स में गुरुवार को इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा. ये दोनों संस्था रायपुर के आरंग थाना क्षेत्र में स्थित हैं. छापे की इस कार्रवाई से इन दोनों ही संस्थाओं में हड़कम्प मच गया. सूत्रों की माने तो इन संस्थाओं द्वारा लाखों रूपये की ​इनकम टैक्स की चोरी की जा रही थी. इसकी शिकायत विभाग को मिली थी. जिसके बाद विभाग ने इन दोनों संस्थाओं पर दबिश देते हुए दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है साथ ही विभाग संस्था के बैंक खातों में किये गये लेनदेन की भी पड़ताल कर रही है.

अभी भी इनकम टैक्स विभाग द्वारा कार्रवाई जारी है जिसके चलते इस बात का पता नहीं चल सका है कि इन संस्थाओं द्वारा कितनी राशि की टैक्स चोरी की गई है. गौरतलब है कि अब तक इनकम टैक्स विभाग द्वारा राजधानी सहित बड़े शहरों में ही व्यापारियों के संस्थानों में दबिश दी जाती थी. लेकिन अब इस विभाग की नजर छोटी जगहों के व्यपारियों पर भी है और इसी का नतीजा है कि आज विभाग ने रायपुर शहर से दूर आरंग में इस छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया. इस कार्रवाई के बाद शहर के व्यपारियों सहित छोटी जगहों के व्यापारियों में भी हड़कम्प मचा हुआ है.