रायपुर। कोरोना काल में करदाताओं को राहत प्रदान करते हुए वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए ऑडिट कराने की अंतिम तिथि में बढ़ोतरी करते हुए 31 दिसंबर और रिटर्न जमा करने की तारीख में 31 जनवरी 2021 तक बढ़ोतरी की गई है. इसी तरह अन्य करों के दाखिले की तारीख में भी बढ़ोतरी की गई है.

सरकार ने सभी वर्ग के करदाताओं को राहत प्रदान की है, इसमें बड़े कारोबारी से लेकर नौकरीपेशा करदाता भी शामिल हैं. जारी आदेश में वर्ष 2018-19 के लिए जीएसटी ऑडिट और एनुअल रिपोर्ट फाइल करने की तारीख 31 दिसंबर तक बढ़ाई गई है. पहले इसके लिए 31 अक्टूबर अंतिम समय सीमा थी. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय लेन-देन करने वाले करदाताओं के लिए वर्ष 2020-21 के लिए रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2021 तक बढ़ाई गई हैं. इसके अलावा अन्य करों के लिए आयकर रिटर्न जमा करने की तारीख 31 दिसंबर तक बढ़ाई गई है. वहीं टैक्स ऑडिट फाइलिंग की तारीख 31 दिसंबर तक बढ़ाई गई है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए सीए चेतन तरवानी ने बताया कि सरकार ने कोविड-19 और त्योहारी सीजन को देखते हुए करतादाताओं को राहत प्रदान की है. नई तारीखों की घोषणा के साथ ही व्यापारी और अऩ्य करदाता समय पर अपने रिटर्न फाइल कर पाने में समर्थ होंगे.