रायपुर. विधानसभा चुनाव से पहले ही छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की मुश्किल बढ़ गई है, दरअसल पुलिस ने आप के दो प्रत्याशी के खिलाफ सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज की है. रायपुर उत्तर विधानसभा में सरकारी संपत्ति पर बैनर-पोस्टर लगाने वाले आप के उम्मीदवार योगेंद्र सेन और मुन्ना बिसेन पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. इन दोनों पर आचार संहिता का उल्लघंन करने का आरोप लगा है. यह एफआईआर रायपुर नगर निगम ने संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत दर्ज करवाया है.
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस की यह आचार संहिता लगने के बाद किसी भी उम्मीदवार पर पहली कार्रवाई है. पुलिस ने इन दोनों प्रत्य़ाशियों पर बैनर -पोस्टर लगाकर सरकारी और निजी संपत्ति खराब करने का आरोप लगाया है. ये दोनों शहर की दीवारों और स्काई वाक के पिल्लरों पर हज़ारों बैनर-पोस्टर लगाये थे. उनका बैनर-पोस्टर भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने इसकी रिपोर्ट चुनाव आयोग को भी भेज दी है.
जबकि सभी राजनैतिक पार्टी काे आयोग ने निर्देश दिया है कि सरकारी संपत्ति का उपयोग कोई भी प्रचार के लिए नहीं करेंगे. अगर ऐसा करते है तो आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा. इसके बावजूद आप के उत्तर विधानसभा के उम्मीदवार योगेंद्र सेन और रायपुर दक्षिण प्रत्याशी मुन्ना बिसेन ने बिजली खंभों पर पोस्टर लगाए है.