कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कड़ाके की ठंड का कहर देखने मिल रहा है। इसका असर नए साल में 14 जनवरी को संभावित भारत-अफगानिस्तान T20 मैच पर पड़ा है। BCCI टीम की निरीक्षण रिपोर्ट में कड़ाके की ठंड, घने कोहरे और शाम को पड़ने वाली ओस ने नवनिर्मित शंकरपुर स्टेडियम में मैच का आयोजन कराने की संभावना को खत्म कर दिया है। अब ये मुकाबला इंदौर में ही खेला जाएगा।

BIG BREAKING: कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी भंग, नए सिरे से बनाई जाएगी टीम

GDCA के सचिव संजय आहूजा ने कहा कि ग्वालियर में ठंड का खराब मौसम खासकर 8 से 15 जनवरी तक बारिश होने की मौसम वैज्ञानिकों की भविष्यवाणी के कारण मैच के दौरान परेशानी आती। GDCA ने मैच को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली थी। पिच रिपोर्ट, ग्राउंड वर्क सभी कंडीशन पर नवीन स्टेडियम खरा उतरा, लेकिन ग्वालियर में पड़ने वाली कड़ाके की ठंड ने सभी सम्भावनाओं को खत्म कर दिया है।

MP BREAKING: सीएम डॉ. मोहन यादव ने समीक्षा बैठक में लिया बड़ा फैसला, BRTS हटाने पर बनी सहमति

दरअसल, स्टेडियम के इंस्पेक्शन के लिए आईसीसी और बीसीसीआई की टीम ग्वालियर पहुंची थी। टीम के निरीक्षण रिपोर्ट के बाद मैच होने की सम्भावनाओं पर विराम लग गया है। वैसे शेड्यूल के अनुसार ये मैच इंदौर में ही होना था, लेकिन MPCA और GDCA प्रयास कर रहा था कि ग्वालियर के नवनिर्मित शंकरपुर स्टेडियम के शुभारंभ के साथ इस मैच का आयोजन किया जाए, ऐसे में मैच होने की संभावना खत्म होने के बाद दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला इंदौर में ही खेला जाएगा।

MP BREAKING: मध्यप्रदेश के इस जिले में आया भूकंप, कई जगहों पर महसूस किए गए झटके, रिएक्टर स्केल पर 3.3 रही तीव्रता

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश का ग्वालियर में चौथा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनकर तैयार है। शंकरपुर गांव में 150 करोड़ की लागत से तैयार हुए नव निर्मित क्रिकेट स्टेडियम की 50 हज़ार दर्शक क्षमता है। स्टेडियम में फ्लड लाइट, स्विमिंग पूल, सौना बाथ, आधुनिक जिम, ड्रेसिंग रूम और 30 कॉर्पोरेट बॉक्स भी बनाये गए हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus