टी-20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) में टीम इंडिया बुधवार को एक अहम मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी. अबु धाबी में होने वाले इस मुकाबले में भारत का अफगानिस्तान को हराना बेहद जरूरी है. शुरुआती दो मैच गंवा चुकी टीम इंडिया इस मैच में जीत के साथ सेमीफाइनल की रेस में बनी रहना चाहेगी. अगर यहां कुछ अनहोनी होती है तो टीम इंडिया का इस टी-20 वर्ल्डकप में सफर यहीं खत्म हो सकता है.

T20 World Cup में दो मैच हारने के बाद भारतीय टीम के लिए आगे की राह मुश्किल हो गई है. ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच भी आसान नहीं  कहा जा सकता है. अफगानिस्तान के पास वर्ल्ड क्लास स्पिन गेंदबाजी आक्रमण है. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज उम्मीद के अनुसार खेल नहीं दिखा पाए और टीम को पराजय का सामना करना पड़ा. अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम को एक बेहतर रणनीति के साथ मैदान पर जाने की आवश्यकता होगी.

अफगानिस्तान की टीम ने स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया था. स्पिनरों ने इस इवेंट में अब तक धाकड़ गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाजों को परेशान किया है. राशिद खान, मुजीब उर रहमान खासे उपयोगी रहे हैं. उनकी फॉर्म भी बेहतरीन चल रही है. बल्लेबाज अपना काम बेहतर ढंग से करने में सफल रहते हैं, तो भारतीय टीम के लिए मैच आसान नहीं होगा. अफगानिस्तान की टीम ने उलटफेर करने की पूरी क्षमता है. उनके कुछ खिलाड़ी आईपीएल में भी खेलते हैं. भारतीय टीम को हर विभाग के लिए एक बेहतर रणनीति के साथ मैदान पर उतरना जरूरी है.

ये हो सकती है संभावित टीम

India

विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर

Afghanistan

मोहम्मद नबी (कप्तान), हज़रातुल्लाह ज़ज़ाई, मोहम्मद शहज़ाद, रहमानुल्लाह गुरबाज, हश्मतुल्लाह शाहिदी, नजीबुल्लाह जादरान, हामिद हसन, राशिद खान, गुलबदीन नैब, नवीन-उल-हक़, मुजीब उर रहमान

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें