IND vs AFG T20I Series : स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय टीम अगले महीने तीन टी20 मैचों की अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए अफगानिस्तान (India host to Afghanistan for T20I series) की मेजबानी करेगी. भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच इस सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी. अगले वर्ष जून में होने वाली टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम के पास अपनी तैयारियों के लिए यह आखिरी मौका होगा. लेकिन, अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है.
भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) चोटिल होने के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. इसका मतलब है कि हार्दिक टी20 विश्व कप से पहले आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में भारत के लिए खेलते हुए नहीं दिखेंगे.
बता दें कि, हार्दिक को 19 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ वनडे विश्व कप (ICC ODI World Cup 2024) के लीग मैच में चोट लगी थी. दो महीने बीत जाने के बाद भी वह टखने की चोट से पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं. हालांकि, वह रिकवरी कर रहे हैं लेकिन अभी तक मैच फिटनेस हासिल करने में नाकाम रहे हैं. भारतीय टीम के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियन्स (MI) भी हार्दिक की चोट से परेशान होगी क्योंकि टीम ने हाल ही में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह इस ऑलराउंडर को कप्तान बनाया है. मुंबई इंडियन्स ने दुबई (Dubai) में 19 दिसंबर को हुए आईपीएल मिनी नीलामी (Mini Auction) से पहले हार्दिक को गुजरात टाइटन्स (GT) से ट्रेड किया था. हालांकि, रिपोर्ट के अनुसार, वह आईपीएल से पहले पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे.
गौरतलब है कि रोहित और विराट कोहली (Virat Kohli) भारत की टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं. रोहित की अनुपस्थिति में हार्दिक को क्रिकेट के छोटे प्रारूप में टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया लेकिन उनके चोटिल होने के कारण पिछली दो सीरीज में सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने भारत की कप्तानी की है. सूर्यकुमार पहले ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) और फिर दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान भारत के कप्तान थे. हार्दिक की चोटिल होने की स्थिति में टी20 विश्व कप में भारतीय टीम की कप्तानी कौन करेगा, इस पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने अब तक खुलासा नहीं किया है. लेकिन, रिपोर्ट की माने तो रोहित आखिरी बार टी20 विश्व कप में भारत की कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक