Abhishek Sharma Record: बाएं हाथ के स्टार ओफनर अभिषेक शर्मा ने बहुत कम समय में अपनी खास पहचान बनाई है. वो टी20 फॉर्मेट के सबसे विस्फोटक ओपनर बन चुके हैं. इस वक्त आईसीसी की रैंकिंग में नंबर 1 टी20 बल्लेबाज हैं. अभिषेक हर मैच के साथ रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं. अब उनके पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के 5वें यानी आखिरी मुकाबले में इतिहास रचने का बढ़िया मौका है. अभिषेक 11 रन बनाते ही एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देंगे. अब तक पूरी दुनिया में यह कमाल कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा T20 सीरीज में अभिषेक शर्मा बढ़िया फॉर्म में दिख रहे हैं. उन्होंने पिछले 4 मैचों में शानदार शुरुआत दिलाई है और बेहतरीन स्ट्रोक प्ले दिखाया है. अब ब्रिस्बेन में होने वाले आखिरी मैच में वह एक खास उपलब्धि के बेहद करीब पहुंच चुके हैं. ये रिकॉर्ड सबसे कम बॉल पर 1000 टी20 रन बनाने वाली है.

टिम डेविड का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ेंगे अभिषेक?

टी20 में सबसे कम गेंदों पर 1 हजार टी20 रन पूरे करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड के नाम दर्ज है. डेविड ने 569 गेंदों में 1000 रन पूरे किए थे. अभिषेक अब तक 521 गेंदों में 989 रन ठोक चुके हैं. यानि 48 गेंदों के भीतर 11 रन बनाते ही वह डेविड का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. यह उपलब्धि बेहद बड़ी मानी जाएगी, क्योंकि इतने कम गेंदों में हजार रन बनाना असाधारण स्ट्राइक रेट और निरंतरता दोनों दिखाता है.

भारत के लिए सबसे कम पारियों में 1 हजार टी20 रन बनाने वाले बैटर

साल 2024 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले अभिषेक शर्मा भारत के लिए 27 टी20 मैचों में अब तक 989 रन बना चुके हैं. अब 5वें मैच में सिर्फ 11 रन और बनाते ही उनका हजार रनों का सफर पूरा हो जाएगा. यह उपलब्धि उन्हें भारतीय T20 क्रिकेट की खास सूची में शामिल कर देगी. अभिषेक से पहले विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव ये कमाल कर चुके हैं.

  • विराट कोहली ने 27 पारियों में 1 हजार रन पूरे किए थे.
  • अभिषेक शर्मा अपनी 27वीं पारी में यह आंकड़ा छूने से 11 रन दूर हैं.
  • केएल राहुल ने 29 पारियों में 1000 टी20 रन किए थे.
  • सूर्यकुमार यादव को एक हजार रन पूरे करने में 31 पारियां लगी थीं.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज 2025 में सबसे ज्यादा रन

अभिषेक शर्मा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं. उन्होंने 4 मैचों में 140 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर शुभमन गिल हैं, जिन्होंने 4 मैचों में 103 रन किए हैं. तीसरे पर टिम डेविड हैं, जिन्होंने 4 मैचों में 89 रन बनाए. भारत 5 मैचों की इस सीरीज में 2-1 से आगे है. ऐसे में अभिषेक का बल्ला अगर पांचवें मुकाबले में भी चला, तो भारत सीरीज भी जीत सकता है और अभिषेक व्यक्तिगत तौर पर बड़ा इतिहास भी रच सकते हैं.