IND vs AUS, Most runs in Brisbane Gabba: ब्रिसबेन यानी गाबा के मैदान पर टीम इंडिया तीसरा टेस्ट खेलने उतरेगी. इस मैदान पर जिन भारतीय बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, आइए उनके बारे में जान लेते हैं.

IND vs AUS, Most runs in Brisbane Gabba: टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वो 5 टेस्ट मैचों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेल रही है. 2 मैच हो चुके हैं और सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है. एडिलेड टेस्ट में हार झेलने के बाद रोहित सेना इस मैच में वापसी के इरादे से उतरेगी. मुकाबले से पहले जानिए इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के बारे में.

ब्रिसबेन (गाबा) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

गाबा के मैदान पर कई भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. यहां उन खिलाड़ियों की सूची दी जा रही है, जिन्होंने गाबा में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

  • मोटगनहल्ली लक्ष्मीनरसु जयसिम्हा – 175 रन (1 मैच)
  • मुरली विजय – 171 रन (1 मैच)
  • अजिंक्य रहाणे – 152 रन (2 मैच)
  • सौरव गांगुली – 144 रन (1 मैच)
  • चेतेश्वर पुजारा – 142 रन (2 मैच)
  • एमएके पटौदी – 122 रन (1 मैच)
  • सुनील गावस्कर – 116 रन (1 मैच)
  • रुसी फ्राम्रोज सुरती – 116 रन (1 मैच)
  • ऋषभ पंत – 112 रन (1 मैच)

गाबा के मैदान की बात करें तो यहां भारतीय टीम ने अब तक 7 टेस्ट मैच गाबा के मैदान पर खेले हैं, जिसमें से 1 मैच में जीत हासिल की है. साल 2021 में रहाणे की कप्तानी में यह ऐतिहासिक जीत मिली थी. उस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराया था.

IND vs AUS: ऋषभ पंत के पास बड़ा मौका

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत ने गाबा के मैदान पर 2021 में 138 गेंदों पर नाबाद 89 रन बनाकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. इस पारी के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के इस मैदान पर लंबे समय से चले आ रहे अजेय रिकॉर्ड को भी तोड़ा था. इस बार पंत के पास 175 रन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है, जो फिलहाल मोटगनहल्ली लक्ष्मीनरसु जयसिम्हा के नाम है.  पंत को इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 63 रन की जरूरत है.