
ICC Champions Trophy IND vs AUS 1st Semi Final: चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी। यह हाई-वोल्टेज मुकाबला आज दोपहर 2:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। एक ओर जहां ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जीतकर हर हाल में फाइनल में प्रवेश करना चाहेगी, वहीं दूसरी ओर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर 2023 वर्ल्ड कप फाइनल की हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। आइए इस मैच से जुड़ी अहम अपडेट्स डालते हैं एक नजर।
बता दें कि भारत ने अपने ग्रुप के सभी मैच इस मैदान पर खेले हैं और जीत दर्ज की है। ऐसे में सेमीफाइनल में भी रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इन परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहेगी। हालांकि, दोनों ही टीमों के लिए ये आसान मुकाबला नहीं होगा क्योंकि भारतीय टीम जहां अपने स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना चैंपियंस ट्रॉफी में खेल रही है तो वहीं, ऑस्ट्रेलियन टीम में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड जैसे बड़े सितारे शामिल नहीं हैं।
दुबई की पिच रिपोर्ट
आमतौर पर दुबई की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। हालांकि, नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों को अच्छी शुरुआत मिल सकती है। मैच के आगे बढ़ने के साथ-साथ स्पिनर बेहतर प्रदर्शन करते हैं। इस मैदान पर 61 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से 23 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं और 36 बार दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती हैं।

अब तक नहीं बने 250 रन
दुबई में खेले गए अब तक तीनों मुकाबलों में किसी भी टीम ने 250 का आंकड़ा नहीं छुआ है। बांग्लादेश ने जहां भारत के सामने 229 का लक्ष्य दिया था तो पाकिस्तान ने 242 रन का लक्ष्य दिया था। वहीं रविवार को भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 250 रनों का लक्ष्य रखा था। भारत ने तीनों ही मुकाबले आसानी से जीत लिए हैं।
वनडे क्रिकेट में भारत-ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड
वनडे क्रिकेट के इतिहास में दोनों देशों ने अब तक 151 मुकाबले खेले हैं। इनमें से 84 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। वहीं भारत ने 57 मैच अपने नाम किए हैं। 10 मुकाबले रद्द हुए हैं। इनमें से घरेलू मैदान पर भारत ने 33 मैच जीते, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 38 बार जीत दर्ज की। विदेशी मैदानों पर भारत ने 14 मैचों में जीत हासिल की, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 34 बार बाजी मारी। तटस्थ स्थानों पर भारत ने 10 और ऑस्ट्रेलिया ने 12 मैच जीते।
इसे भी पढ़ें: IND vs AUS Semi final: ट्रेविस हेड नहीं, टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा है ये कंगारू, जानें वजह
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया और भारत चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक अब तक चार आमने-सामने आए हैं। इनमें से दो मुकाबले भारत ने जीते हैं, वहीं एक ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया है। एक मैच बेनतीजा रहा है।
ICC नॉकआउट में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर
ICC नॉकआउट में भी दोनों टीमों के बीच अब तक कांटे की टक्कर देखने को मिली है। ICC नॉकआउट में 8 बार भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना हुआ है। ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों ही 4-4 बार जीत हासिल करने में सफल रहे हैं। हालांकि भारत के लिए टेंशन की बात ये है कि पिछले 3 ICC नॉकआउट मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया है। साल 2015 से टीम इंडिया ICC नॉकआउट मैचों में ऑस्ट्रेलिया को हरा नहीं सकी है। टीम इंडिया को ICC नॉकआउट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी जीत 2011 के वर्ल्ड कप में मिली थी।
सेमीफाइनल के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।
ऑस्ट्रेलिया
जैक फ्रेजर मैकगर्क, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम जैम्पा, स्पेंसर जॉनसन।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें