स्पोर्ट्स डेस्क. भारत क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) की मेजबानी कर रहा है. सीरीज का पहला मैच 17 मार्च (शुक्रवार) को वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जाएगा. पहले मैच से पूर्व भारतीय टीम(Team india) ने बुधवार को अपनी तैयारियों का अंतिम रूप दिया. कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) सहित भारतीय क्रिकेट टीम के कई सदस्यों ने वानखेड़े स्टेडियम में अभ्यास किया लेकिन सभी की निगाहें कलाई के दो स्पिनरों कुलदीप यादव ( Kuldeep Yadav) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) पर टिकी रही. ‘कुलचा’ की जोड़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए हरफनमौला रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) से मुकाबला है.
सीरीज में कुलदीप और चहल अपनी गुगली, फ्लिपर और लेग ब्रेक का कमाल दिखाकर इस वर्ष होने वाले वनडे विश्वकप के लिए अपना दावा मजबूत करने की कोशिश करेंगे. कुलदीप और चहल दोनों ही बल्लेबाजी करने में माहिर नहीं हैं. हालांकि बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप को टेस्ट स्तर पर बल्लेबाजी में कुछ हद तक सफलता मिली है. वाशिंगटन और जडेजा की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अच्छी पकड़ है लेकिन अगर स्पिन कौशल की बात की जाए तो कुलदीप और चहल उनसे आगे हैं.
Virat Kohli को अहमदाबाद टेस्ट में शतक का हुआ फायदा, ICC टेस्ट रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग…
नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पारिवारिक कारणों से मुंबई में होने वाले पहले वनडे में नहीं खेल पाएंगे और इस मैच के लिए हार्दिक को कार्यवाहक कप्तान बनाया गया है. पांड्या ने साथी खिलाड़ियों के साथ बुधवार को सफेद गेंद से दो घंटे से अधिक समय तक अभ्यास किया. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर तथा बल्लेबाजों में सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने बुधवार को प्रैक्टिस में पसीना बहाया. हालांकि, बल्लेबाजी में नंबर-5 और विकेटकीपिंग की जिम्मेदारियों के लिए भारत की पहली पसंद केएल राहुल ने प्रैक्टिस में हिस्सा नहीं लिया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक