Who is Sam Konstas: 19 साल के सैम कोनस्टास ने ऑस्ट्रेलिया में चल रहे बिग बैश लीग (BBL) में सिडनी थंडर के लिए लिए पहले ही मैच में 56 रनों की तूफानी पारी खेली थी. अब ये खिलाड़ी बॉर्डर गावस्कर सीरीज के बचे हुए 2 मैचों में कमाल करना चाहेगा.
Who is Sam Konstas: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस बार टीम में 19 वर्षीय सैम कोनस्टास को शामिल किया गया है, जिन्होंने हाल ही में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है. उन्हें खराब फॉर्म में चल रहे नाथन मैकस्वीनी की जगह टीम में लाया गया है. जानिए कौन है ये खिलाड़ीय
कौन हैं सैम कोनस्टास? (Who is Sam Konstas)
सैम कोनस्टास दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जो इस साल ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं. घरेलू क्रिकेट में वह न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलते हैं. उनके आंकड़े बेहद शानदार हैं. अक्टूबर 2024 में सैम ने साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फर्स्ट क्लास मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ा था, जो उनके शानदार फॉर्म का उदाहरण है.
सैम कोनस्टास का रिकॉर्ड
- फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड- 11 मैच, 718 रन, 42 की औसत (2 शतक और 3 अर्धशतक)
- लिस्ट ए रिकॉर्ड– 1 मैच, 10 रन
- टी20 रिकॉर्ड- 1 मैच, 56 रन
भारत के खिलाफ ठोका शतक (Who is Sam Konstas)
ये वही सैम कोनस्टास हैं जिन्होंने हाल में खेले गए पिंक बॉल अभ्यास मैच में भारत के खिलाफ 107 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने 97 गेंदों में 14 चौके और 1 छक्के की मदद शतक लगाकर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था. खास बात ये रही थी कि उस मुकाबले में प्राइम मिनिस्टर इलेवन की तरफ से वह अकेले ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था.
बीबीएल (बिग बैश लीग) में ताबड़तोड़ पारी खेली थी
सैम कोनस्टास ने 17 दिसंबर 2024 को बीबीएल में डेब्यू किया. सिडनी थंडर की ओर से खेलते हुए उन्होंने एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ सिर्फ 20 गेंदों में फिफ्टी ठोक दी.
उन्होंने कुल 27 गेंदों में 56 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे. वह बीबीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी और सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं.
आखिरी 2 मैचों के लिए ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड (उपकप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिश, उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, झए रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क और बाउ वेबस्टर.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक