IND vs AUS U19 World Cup 2024 Final: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रन से हराकर U19 World Cup 2024 की ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर लिया है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 253 रनों का स्कोर बनाया, जिसके बाद 254 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 43.5 ओवर तक सिर्फ 174 रन ही बना सकी.

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से फाइनल मैच (IND vs AUS U19 WC Final) में हरजस सिंह (Harjas Singh) ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 55 रन बनाए और भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली. हरजस भारतीय मूल के हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से फाइनल में कमाल का परफॉर्मेंस किया. इसके जवाब में भारत की तरफ से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जड़ सका और भारत ने यह मुकाबला 79 रन से गंवा दिया.

ऑस्ट्रेलिया ने चौथी बार जीता खिताब

गौरतलब है कि अंडर-19 विश्व कप में यह ऑस्ट्रेलिया का चौथा खिताब है. इससे पहले वह 1988, 2002 और 2010 में भी खिताब जीत चुके हैं. 14 साल बाद ऑस्ट्रेलिया ने अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता है. भारत पांच बार की चैंपियन है. उसने 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 में खिताब पर कब्जा जमाया था. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने भारत के लगातार दूसरा अंडर-19 विश्व कप जीतने के इरादे को भी ध्वस्त कर दिया.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक