IND vs AUS: वर्ल्डकप के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी-20 मैच की सीरीज खेली जाएगी. पहला मुकाबला 23 नवंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. इस सीरीज में भारत की तरफ से एक तूफानी खिलाड़ी खेलता नजर आने वाला है. जो अपनी बल्लेबाजी से अच्छी-अच्छी टीमों को घुटने पर लाने का माद्दा रखता है. ऐसे में ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के परेशानी का सबब बन सकता है.

पहले टी20 मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. यशस्वी जायसवाल के इंटरनेशल करियर की बात करें तो उन्होंने महज 9 टी20 इंटरनेशनल मैच ही खेले हैं, लेकिन उनके बल्ला खूब बोला है. यशस्वी जायसवाल ने भारत के लिए 9 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 167.57 के स्ट्राइक रेट से 248 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है.

गेंदबाजों के छूट जाते हैं पसीने

कप्तान सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में विस्फोटक और खतरनाक ओपनर यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं. यशस्वी जायसवाल ताबड़तोड़ बल्लेबाजी में माहिर हैं. ये प्लेयर क्रीज पर आते ही बड़े से बड़े गेंदबाज की धज्जियां उड़ानी शुरू कर देता है.

भारत की टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें