IND vs BAN Test : बांग्लादेश क्रिकेट टीम भारत दौरे पर है. उसे यहां 2 टेस्ट खेलना है. हाल में उसने पाकिस्तान को उसी के घर में 2-0 से क्लीन स्वीप किया था. हालांकि भारत के खिलाफ जीत दर्ज करना उसे आसान नहीं होगा.
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज का मंच तैयार है. कुल 2 मैच होना है. पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. जो 19 से 23 सितंबर तक चलेगा. इस मैच के लिए भारत और बांग्लादेश ने अपना-अपना स्क्वाड जारी कर दिया है. बांग्लादेश की टीम पिछले महीने पाकिस्तान को 2-0 से हराकर भारत आई है, इसलिए उसके हौसले बुलंद हैं. हालांकि माना जा रहा है कि अपने घर में टीम इंडिया को आसानी से यह सीरीज अपने नाम कर लेगी.
बांग्लादेश की टीम ने आखिरी बार 2019-20 में भारत का दौरा किया था. उस वक्त खेली गई सीरीज को टीम इंडिया ने 2-0 से अपने नाम किया था. अब 19 सितंबर से शुरू होने वाले चेन्नई टेस्ट में मेहमान टीम मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी मिराज जैसे स्टार खिलाड़ियों के दम पर रोहित सेना को चुनौती देना चाहेगी.
बांग्लादेश की टेस्ट टीम के स्टार प्लेयर (IND vs BAN Test)
बांग्लादेश की टेस्ट टीम में मुशफिकुर रहीम, मोमिनुल हक, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी मिराज और तस्कीन अहमद जैसे स्टार प्लेयर शामिल हैं. इन्हीं के दम पर मेहमान टीम भारत के खिलाफ जीत के इरादे से मैदान में उतरने वाली है. इस टीम ने जैकर अली अनिक नाम के अनजान प्लेयर को बुलाया है. वो विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जिन्हें पहली बार टेस्ट टीम में चुना गया है.
ये दिग्गज दिखाएंगे जलवा, दयाल को पहली बार मौका
टीम इंडिया में रोहित शर्मा, विराट कोहली, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. यश दयाल, आकाशदीप पर सबकी नजर रहने वाली है. इन दोनों ही गेंदबाजों ने दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड में बढ़िया प्रदर्शन किया था. दयाल को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है.
टीम इंडिया इस प्रकार है
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल.
बांग्लादेश की टीम इस प्रकार है
नजमुल शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी मिराज, जैकर अली अनिक, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, तैजुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, नईम हसन, खालिद अहमद]
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक