Ind vs Ban 2nd Odi : स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने इंडिया को एक विकेट से हराया था. ऐसे में दूसरे वनडे में टीम इंडिया पहले मैच में हार का बदला लेना चाहेगी. वहीं भारतीय टीम इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी कर सकती है.
भारतीय टीम दूसरे एक दिवसीय मैच में बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है. दरअसल, टीम में दो बड़े बदलाव हो सकते हैं. पहले मैच के लिए अक्षर पटेल पूरी तरह से फिट नहीं थे, जिस कारण उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया था. ऐसे में संभव है कि उन्हें दूसरे मुकाबले में टीम में शामिल कर लिया जाए. वहीं शार्दूल ठाकुर को प्रैक्टिस के दौरान चोट आई है. ऐसे में उनकी जगह टीम में तेज गेंदबाज उमरान मलिक को शामिल किया जा सकता है.
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 7 दिसंबर को भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा. वहीं इस मैच का सीधा प्रसारण सोनी नेटवर्क और सोनी लिव एप पर किया जाएगा. वहीं क्रिकेट फैंस इस मैच का आनंद डीडी स्पोर्ट्स पर भी ले सकते हैं. इस सीरीज के सभी मुकाबले का आनंद आप जियो टीवी पर भी लाइव ले सकते हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन, उमरान मलिक.
बांग्लादेश : लिटन दास (कप्तान, विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांति, यासिर अली, आसिफ हुसैन, महामुद्दुलाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन, मुस्तिफिजुर रहमान, नामस अहमद, इबादत हुसैन.
इसे भी पढ़ें : Exclusive: रायपुर रेलवे स्टेशन के सामने स्कैनिंग दुकान में बनते है वेंडिंग कार्ड और फर्जी वेंडिंग कार्ड
इस महीने लॉन्च हो रहे एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन, कीमत और फीचर्स लीक…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,