IND VS BAN 3rd ODI: ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे में गेंदबाजों के धागे खोल दिए. ईशान ने शानदार बैटिंग करते हुए सबसे तेज दोहरा शतक जड़ दिया. ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के 9वें खिलाड़ी बन गए हैं. किशन ने इस दौरान यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के तूफानी दोहरे शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

बता दें कि, ईशान किशन और शिखर धवन ओपनिंग के लिए उतरे और पहले विकेट के लिए 15 रन ही जोड़ पाए. हालांकि धवन जल्द ही आउट होकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद ईशान और विराट ने मेजबान टीम के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. जिसकी बदौलत ईशान किशन ने 210 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

केवल 85 गेंद में जड़ा पहला शतक

ईशान ने अफीफ हुसैन के पारी के 24वें ओवर की पहली गेंद पर किशन ने चौका लगाया. उन्होंने इस तरह 85 गेंदों में अपना पहला वनडे अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया. उन्होंने शाकिब के अगले ही ओवर में छक्का जड़ा. फिर इबादत हुसैन के 26वें ओवर में 2 छक्के जमाए. शाकिब के 27वें ओवर में किशन ने 2 छक्के और चौका जमाया. उन्होंने अगले ही ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाते हुए निजी स्कोर 150 पर पहुंचाया. मेहदी हसन मिराज के 30वें ओवर में ईशान ने 2 चौके और एक छक्का जमाया. तस्कीन अहमद के 32वें ओवर की तीसरी गेंद पर कोहली ने चौका जड़ा और किशन के साथ 250 रन की पार्टनरशिप पूरी की.