IND vs BAN, Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा की स्पिन के सामने अच्छे-अच्छे बल्लेबाज बेबस दिखते हैं. टेस्ट में यह गेंदबाज ज्यादा घातक होता है, क्योंकि वो स्टंप टू स्टंप बॉलिंग करते हैं. कानपुर टेस्ट में उन्होंने बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हसन शांतो को क्लीन बोल्ड किया है.
IND vs BAN, Ravindra Jadeja: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे कानपुर टेस्ट में मेहमान टीम बांग्लादेश की हालत खराब है. वो पूरी तरह बैकफुट पर आ चुकी है. आखिर दिन उसने दूसरी पारी में 26/2 के स्कोर से पारी को बढ़ाया और पहले ही सेशन में बैक टू बैक विकेट गंवा दिए. भारत के लिए आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने कमाल किया है. पहले अश्विन ने मोमिनुल हक का शिकार किया फिर जडेजा ने कप्तान नजमुल हसन शांतो को पवेलियन भेजा. जडेजा ने एक कमाल की गेंद से बांग्लादेशी कप्तान का शिकार किया.
जडेजा ने यूं दिया चकमा
रवींद्र जडेजा टीम इंडिया के लिए पारी का 28वां और 5वें दिन खुद के स्पेल का पहला ही ओवर डालने आए थे. उन्होंने पहली गेंद डॉट निकाली और दूसरी पर विरोधी टीम के कप्तान को क्लीन बोल्ड कर दिया. जडेजा की यह गेंद लेग स्टंप पर थी, जो पड़कर सीधी रही. बल्लेबाज ने उसे चौके में तब्दील करने के लिए रिवर्स स्वीप शॉट खेला. वो गेंद को पूरी तरह मिस कर गया और गेंद सीधा स्टंप पर जाकर लगी, लिहाजा गिल्लियां हवा में उड़ गईं.
क्यों हैरान हुए नजमुल हसन शांतो?
जडेजा की सिंपल गेंद पर आउट होने के बाद नजमुल हसन शांतो ने हैरान करने वाली रिएक्शन दिया. उन्हें देखकर लग रहा था कि उन्हें गेंद का अता पता नहीं नहीं था. उन्हें नहीं पता था कि गेंद कैसे स्टंप में घुस गई. आउट होने के बाद वो निराश होकर पवेलियन लौटे हैं. उन्होंने 37 गेंदों पर 19 रन बनाए, जिसमें 2 चौके भी शामिल थे. जडेजा ने 5वें दिन उनके रूप में अपना पहला शिकार किया.
मैच का हाल
कप्तान नजमुल हसन शांतो को आउट करने के बाद जडेजा बल्लेबाजों पर पूरी तरह हावी हो गए. उन्होंने फिर लिटन दास और शाकिब अल हसन को भी चलता किया. इस तरह बांग्लादेश पूरी तरह बैकफुट पर खिसक गई है. पहली पारी में मेहमान टीम ने 233 रन किए थे, जिसके जवाब में भारत ने तूफानी बैटिंग करते हुए 285 रन बनाकर पारी घोषित की थी. अब बांग्लादेश दूसरी पारी में 104 रनों पर 7 विकेट खो चुकी है. उसे पास 52 रनों की लीड है. अभी पूरे 2 सेशन का खेल बचा हुआ है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक