कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर में 14 साल के लंबे अंतराल के बाद होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है। यह मैच 6 अक्टूबर को ग्वालियर के नव निर्मित शंकरपुर स्टेडियम में होना है। पहले मैच के लिए भारत और बांग्लादेश की टीमें ग्वालियर पहुंच चुकी हैं। वहीं मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना भी बहा रही हैं। 

बता दें कि भारत और बांग्लादेश दोनों ही टीमों का आज प्रैक्टिस सेशन का आखिरी दिन है। दोपहर 1 से 4 बांग्लादेश और शाम 5 से 8 भारतीय टीम नवनिर्मित माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में  प्रैक्टिस करेंगी। 

ग्वालियर में धारा 163 लागू

बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित अत्याचार के विरोध में हिंदू महासभा ने मैच के दिन ग्वालियर बंद का आह्वान किया है। इसका मुकाबला करने के लिए ग्वालियर की जिला मजिस्ट्रेट रुचिका सिंह ने सोमवार (7 अक्टूबर) तक धारा 163 लागू कर दी है और ग्वालियर पुलिस ने हिंदू महासभा के कम से कम 30 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस तरह, पांच या उससे अधिक लोग कहीं भी इकट्ठा नहीं हो सकते। साथ ही, प्रशासन की अनुमति के बिना जुलूस, प्रदर्शन या सार्वजनिक बैठकें नहीं की जा सकतीं। हिंदू महासभा ने बुधवार को भी विरोध प्रदर्शन किया, जिस दिन दोनों टीमें शहर में पहुंचीं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m