R Ashwin, IND vs BAN: आर अश्विन तीनों WTC चक्रों में लगातार 50+ विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. उनके इस विश्व रिकॉर्ड से दुनिया हैरान है.

R Ashwin, IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में आर अश्विन छाए हुए हैं. पहले तो उन्होंने चेन्नई टेस्ट में कमाल किया और प्लेयर ऑफ द मैच बने, फिर वहीं फॉर्म कानपुर टेस्ट में जारी रखा. अश्विन कानपुर टेस्ट के पहले दिन 1 विकेट लेने में सफल रहे थे और फिर चौथे दिन अपनी स्पिन का जादू दिखाते हुए 2 शिकार किए. इन तीनों ही विकेट के दम पर अश्विन ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला. उनसे पहले यह कमाल दुनिया का कोई भी गेंदबाज नहीं कर पाया था.

दरअसल, भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कानपुर टेस्ट के चौथे दिन एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. 38 साल के अश्विन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तीनों चक्रों में 50 या उससे अधिक विकेट पूरे किए हैं. वो ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने हैं.

आर अश्विन ने कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के चौथे दिन 56वें ओवर में शाकिब अल हसन को आउट किया और इस सीजन WTC में 50 विकेट पूरे किए. पहल चक्र में उन्होंने 71 विकेट लिए थे, जबकि दूसरे चक्र में 61 शिकार किए थे.

रविचंद्रन अश्विन का WTC में प्रदर्शन

पहला चक्र (2019-21) 14 मैचों में कुल 71 विकेट निकाले थे.
दूसरा चक्र (2021-23) 13 मैचों में 61 विकेट निकाले थे.
तीसरा चक्र (2023-25) 10 मैचों में 52 विकेट चटका चुके हैं.

WTC में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) – 187 विकेट
रविचंद्रन अश्विन (भारत) – 182* विकेट
पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) – 175 विकेट
मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) – 147 विकेट
स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) – 134 विकेट