IND vs BAN Test : भारत के पास बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका को पछाड़ने का सुनहरा मौका है. टीम इंडिया एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है. जानिए…
19 सितंबर से टीम इंडिया एक बार फिर एक्शन में दिखने वाली है. बांग्लादेश के खिलाफ कुल 2 टेस्ट मैच होना है. इस सीरीज में टीम इंडिया के पास रिकॉर्ड की बारिश करने का मौका होगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान भी हो गया है, जो चेन्नई में खेला जाना है. अगर भारत ने इस सीरीज को अपने नाम कर लिया तो वो साउथ अफ्रीका को पछाड़ देगी.
दरअसल, भारत के पास सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने के मामले में साउथ अफ्रीका को पीछे छोड़ने का बढ़िया मौका है. भारत ने अब तक 579 टेस्ट मैचों में से 178 मुकाबले जीते हैं. अब अगर वो बांग्लादेश को दोनों मैच हरा देती है तो 180 जीत हो जाएंगी. ऐसा होते ही साउथ अफ्रीका पीछे छूट जाएगा, जिसने अब तक 179 जीते हैं और वो चौथे नंबर पर है. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया नंबर एक पर है, जिसने 397 टेस्ट जीते हैं. नीचे देखें पूरी लिस्ट
टेस्ट के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें (IND vs BAN Test)
- ऑस्ट्रेलिया- 866 मैचों में 414 जीते, 236 में हार मिली. 2 मुकाबले ड्रा रहे और 2 टाई हुए.
- इंग्लैंड- 1077 मैचों में 397 में जीत मिली, 325 मैच हारे. वहीं 355 मुकाबले ड्रा रहे.
- वेस्टइंडीज- 580 मैचों में से 183 जीते, जबकि 214 में हार मिली. 182 मुकाबले ड्रा रहे, जबकि एक टाई रहा.
- साउथ अफ्रीका- 466 मैचों में 179 जीत हासिल कीं, जबकि 161 मैचों में हार मिली. 126 मैच ड्रा रहे.
- भारत- अब तक 579 मैच खेले, जिनमें से 178 मैच जीते, जबकि 178 में हार मिली. 222 मैच ड्रा रहे. एक मुकाबला टाई भी हुआ.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक