IND vs ENG 1st T20I, Eden Gardens Pitch Report: भारत और इंग्लैंड के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में पहला टी20 मैच होना है. जानिए इस मैदान की पिच से किसे मदद मिलेगी.
Eden Gardens Pitch Report: क्रिकेट फैंस के लिए गुड न्यूज है. जिस पल का सभी को बेसब्री से इंतजार था वो घड़ी आ चुकी है. आज से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है. पहला मुकाबला आज यानी 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. दोनों टीमें दमदार खिलाड़ियों से सजी हैं, जो किसी भी वक्त मैच का रुख पलट सकते हैं. पिछली बार दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में आमने-सामने हुई थीं, जहां भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराया था अब एक बार फिर दोनों टीमों के बीच रोमांचक भिड़ंत की उम्मीद है. आइए इस मैच से पहले ईडन गार्डन्स की पिच रिपोर्ट के बारे में जान लेते हैं.
ईडन गार्डन्स की पिच रिपोर्ट
कोलकाता की पिच बल्लेबाजों के लिए बेहद अनुकूल मानी जाती है. यहां गेंद अच्छी उछाल के साथ बल्ले पर आती है, जिससे बल्लेबाजी आसान हो जाती है और मैदान पर चौकों-छक्कों की बरसात देखने को मिलती है. अगर मैच के दौरान ओस पड़ती है तो गेंदबाजों के लिए और भी मुश्किलें हो सकती हैं. यहां जो भी कप्तान टॉस जीतता है तो वो गेंदबाजी करता है, क्योंकि यहां टारगेट का पीछा आसानी से किया जा सकता है. कोलकाता के मैदान पर सीधी बाउंड्री बहुत छोटी हैं, इसलिए रन काफी बनते हैं.
ईडन गार्डन्स मैदान का रिकॉर्ड कैसा है?
कोलकाता में भारतीय टीम 2 स्पिनर और 3 तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है. ईडन गार्डन्स पर अब तक खेले गए 12 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 5 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते, जबकि 7 मैच पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने जीते हैं.पहली पारी का औसत स्कोर 155 रन है, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 137 रन है.
इस मैदान के खास रिकॉर्ड
ईडन गार्डन्स सबसे बड़ा स्कोर 201 है, जो पाकिस्तान ने 2016 में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था.
सबसे छोटा स्कोर बांग्लादेश के नाम है, ये टीम साल 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 70 रनों पर सिमट गई थी. टीम इंडिया ने यहां 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 162 रनों का लक्ष्य चेज किया है. भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला आज का मुकाबला बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद हो सकता है, लेकिन गेंदबाजों को पिच और ओस के प्रभाव से निपटना होगा.
दोनों टीमों प्लेइंग 11
इंग्लैंड- जॉस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक (उपकप्तान), बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जैमी ओवरटन, गट एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशिद व मार्क वुड।
भारत की संभावित 11
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह व मोहम्मद शमी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें