![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
IND vs ENG 2nd ODI : टीम इंडिया के धुरंधरों ने दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया दिया है. इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है. यह मुकाबला कटक के बारामती स्टेडियम में खेला गया. कप्तान रोहित ने 90 गेंदों पर 119 रन की शतकीय पारी खेली. शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम को जीत दिलाई. वहीं रविंद्र जडेजा ने आज के मैच में सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके.
![IND vs ENG 2nd ODI](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/Rohit.jpg)
इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. जो रूट और बेन डकेट की अच्छी पारी के बदलौत इंग्लैंड ने 305 रनों का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरे टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की. हिटमैन रोहित शर्मा का महत्वपूर्ण समय पर बल्ला गरजा. रोहित शर्मा के शतक और शुभमन गिल के अर्धशतक के साथ पूरी मैच में टीम इंडिया मजबूत स्थित में रही. श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल की दमदार पारी भारत को जीत की ओर ले गई. 44.3 ओवर में ही टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4 विकेट से मात दे दी.
रोहित शर्मा ने कब लगाया था आखिरी शतक
हिटमैन रोहित शर्मा ने वनडे करियर का आखिरी शतक अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में जड़ा था. भारत और इंग्लैंड के बीच यह मैच अक्टूबर 2023 में खेला गया था. रोहित ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 84 गेंदों में 131 रन बनाए थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें