IND vs ENG 2nd T20: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज शाम 7 बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला जाएगा। कोलकाता में हुए सीरीज के पहले मैच में भारत ने मेहमान टीम को 7 विकेट से शिकस्त देते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी। ऐसे में आज जहां भारतीय टीम की नजर लगातार दूसरी जीत दर्ज करने पर होगी, तो वहीं इंग्लिश टीम चेन्नई में मैदान फतेह कर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाना चाहेगी। आइए मैच से जुड़ी कुछ अहम अपडेट्स पर एक नजर डालते हैं।

बता दें कि चेन्नई में होने वाले मैच से एक दिन पहले ही इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया था। टीम में एक बदलाव हुआ है। तेज गेंदबाज गस एटकिंसन की जगह ब्रायडन कार्स को शामिल किया गया है। एटकिंसन का पहले मुकाबले में प्रदर्शन खराब रहा था। दो ओवर में उन्होंने जमकर रन लुटाए थे। देखने वाली बात यह भी होगी कि भारतीय टीम मुकाबले में किस प्लेइंग-11 के साथ उतरेगी। मोहम्मद शमी प्लेइंग-11 में आते हैं या नहीं, यह देखना दिलचस्प होगा।

भारत और इंग्लैंड के बीच हेड टू हेड भिड़ंत

भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में 25 मैच खेले जा चुके हैं। इन मैचों में 14 बार टीम इंडिया को जीत हासिल हुई है। वहीं इंग्लैंड की टीम ने 11 बार भारतीय टीम को मात देने में सफलता हासिल की है। भारतीय जमीन पर भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक खेले गए टी20 मैचों पर गौर करें तो यहां इनके बीच 12 टी20 मैच हो चुके हैं, जिसमें मौजूदा सीरीज का पहला मुकाबला भी शामिल है। इन मैचों में टीम इंडिया ने जहां 7 मैचों में अपने घर पर जीत दर्ज की है, वहीं इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारतीय जमीन पर 5 टी20 मैच जीते हैं।

एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। यहां की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार रहती है। पिच काफी स्लो होती है। ऐसे में लो-स्कोरिंग मैच होने की संभावना है। पहली पारी में यहां औसत स्कोर 170 रन का है। ओस का भी बड़ा रोल रहने वाला है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है।

पहले मैच में क्या हुआ था?

पहले टी20 में इंग्लिश टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 132 रन पर ही सिमट गई थी। जवाब में भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा के अर्धशतक (79) की बदौलत 13वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया था। बटलर ने अर्धशतकीय पारी (68) खेली थी, लेकिन दूसरे छोर पर उनका कोई भी बल्लेबाज साथ नहीं दे पाया था। भारत से वरुण चक्रवर्ती ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए थे। आर्चर ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 21 रन देकर 2 विकेट लिए थे।

इंग्लैंड और भारत की टी20 टीमें

इंग्लैंड की घोषित प्लेइंग 11:
जोस बटलर (कप्तान), बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, आदिल राशिद और ब्रायडन कार्स।

भारतीय टी20 टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H