IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने इंटरनेशनल करियर का दोहरा लगाकर इतिहास रच दिया है. दरअसल भारत की ओर से दोहरा शतक जड़ने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. सिर्फ यही नहीं उन्होंने अपने इस दोहरे शतक से तमाम रिकॉर्ड भी धवस्त कर दिए हैं. लेकिन क्या आप जानते है इंग्लैंड के खिलाफ रनों का अंबार लगाने वाले यशस्वी के लिए ये सब इतना आसान नहीं रहा है.

यशस्वी जायसवाल के खरा सोना बनने के पीछे उनकी कड़ी मेहनत छिपी है, उन्होंने इस मुकाम को हासिल करने के लिए बहुत दर्द सहा है, जिसका जिक्र उन्होंने कुछ साल पहले दिए एक इंटरव्यू में किया था. इस वीडियो में वे अपने संघर्ष के दिनों का जिक्र करते नजर आ रहे हैं. जो की उनके दोहरे शतक के बाद सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में उन्होंने कहा कि, ‘मैं इतने प्रॉब्लम में था कि ये सब करते-करते थक गया था, मैं और कर नहीं पा रहा था और बहुत अकेला पड़ रहा था, कोशिश करता था कि कोई मैच मिल जाए.

देखें यशस्वी का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो –

यशस्वी जायसवाल का युवाओं को खास संदेश

उन्होंने आगे कहा कि, ‘अगर मैच मिल गया तो मैं उसमें परफॉर्म कर देता था, तो 200-300 रुपए या दोपहर का खाना मिल जाता था. इससे मेरा टाइम कट जाता था. मैं दूसरों का बल्ला या अन्य सामान लेकर खेलता था. मैं सिर्फ एक ही बात कहूंगा कि कभी भी हार मत मानना, फिर चाहे कैसी भी परिस्थिति हो. आपके माइंड में अगर ये है कि मुझे ये करना है तो आप कर लोगे. रिज़ल्ट के बारे में नहीं सोचना है, क्योंकि रिजल्ट तो फ्यूचर है आपको प्रजेंट में रहकर उसकी तैयारी करनी है कि आप कैसे और अच्छा कर सकते हो.

भारत में टेस्ट में दोहरा शतक ठोकने वाले बने सबसे युवा ओपनर

22 साल के यशस्वी जायसवाल ने 290 गेंदों की पारी में 19 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 209 रन बनाए. इससे पहले ये कारनामा दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर और विनोद कांबली ने किया है.बता दें कि, कांबली ने ये खास रिकार्ड 1993 में 21 साल 35 दिन की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक ठोंका था. वहीं गावस्कर ने 21 साल 283 दिन की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ दोहरा शतक बनाया था. अब इस सूची में यशस्वी का नाम भी तीसरे नंबर पर शामिल हो गया है. इसके अलावा वह भारतीय सरजमीं पर टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा सलामी ओपनर भी बन गए हैं. उन्होंने यह कारनामा 22 साल और 37 दिन में किया है.

भारत के लिए टेस्ट में डबल सेंचुरी लगाने वाले लेफ्टी बल्लेबाज

यशस्वी जायसवाल भारत के लिए टेस्ट में डबल सेंचुरी लगाने वाले चौथे लेफ्टी बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह कारनामा सौरव गांगुली, विनोद कांबली और गौतम गंभीर ने किया है.

भारत के लिए सबसे कम परियों में जड़ा दोहरा शतक

भारत के लिए मेडिन 200 रन बनाने के लिए सबसे कम पारियां करुण नायर (3 पारियां) ने ली हैं. हालांकि अब इस लिस्ट में यशस्वी जायसवाल का नाम भी जुड़ गया है. यशस्वी ने अपना मेडिन दोहरा शतक 10 पारियों में जड़ा है. उनसे ऊपर चेतेश्वर पुजारा (9 पारियां), सुनील गावस्कर (8 पारियां), मयंक अग्रवाल (8 पारियां) और विनोद कांबली (4 पारियां) हैं.

भारत के लिए दोहरा शतक लगाने वाले 25वें खिलाड़ी

भारत के लिए अब तक टेस्ट क्रिकेट में कुल 24 खिलाड़ियों ने दोहरा शतक लगाया है. इसमें दिग्गज वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा आदि खिलाड़ियों का नाम शामिल है. वहीं अब जायसवाल भारत के लिए टेस्ट में डबल सेंचुरी लगाने वाले 25वें खिलाड़ी बन गए हैं.

भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में चल रहे दूसरे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल का बल्ला जमकर बोला है. अपनी पारी के दौरान उन्होंने कई इंग्लिश गेंदबाजों को जमकर परेशान किया और उनका आसानी से सामना किया. उन्होंने पहली पारी में दोहरा शतक जड़कर तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए. जायसवाल ने 277 गेंदों में अपनी डबल सेंचुर पूरी की. उन्होंने 290 गेंदों का सामना कर 19 चौके और 7 छक्कों की मदद से 209 रन बनाए. अब उनकी हर जगह जमकर प्रशंसा हो रही है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक