नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा और अंतिम मुकाबला गुरुवार से खेला जाएगा. यह टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा. सीरीज का तीसरा मैच भी इसी मैदान पर खेला गया था, जो दो दिन से भी कम वक्त में खत्म हो गया था.
यह एक डे नाइट टेस्ट था, जो पिंक बॉल से खेला गया था. भारत ने यह टेस्ट मैच 10 विकेट से जीता था. सीरीज के पहले दोनों मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए थे.
पहले मैच में इंग्लैंड ने 227 रनों से जीत हासिल की थी. वहीं, दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने 317 रनों से जीत हासिल की थी. भारत इस सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे चल रहा है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से इंग्लैंड की टीम बाहर हो गई है, क्योंकि भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में मेहमान टीम को हार झेलनी पड़ी थी. न्यूजीलैंड की टीम ने पहले ही फाइनल के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है.
भारत और इंग्लैंड के बीच मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट मैच की हार-जीत या ड्रॉ के नतीजे के बाद ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को दूसरा फाइनलिस्ट मिलेगा. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे शुरू होगा.
कहां देख सकते हैं भारत और इंग्लैंड के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट?
भारत और इंग्लैंड के बीच मैच का टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो टीवी और एयरटेल टीवी पर देख सकते हैं.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, ऋद्धिमान साहा, मयंक अग्रवाल, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव और लोकेश राहुल.
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जैक क्राउली, बेन फोक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, डोम सिब्ले, बेन स्टोक्स, ओली स्टोन, क्रिस वोक्स और मार्क वुड.