Ravindra Jadeja vs Ben Stokes: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के आखिरी दिन रोमांच चरम पर था। इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने जब मुकाबले को ड्रॉ मानकर हाथ मिलाने का प्रस्ताव दिया, तो भारतीय बल्लेबाज रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने इसे ठुकरा दिया। इसके बाद मैदान पर जो हुआ, वो क्रिकेट के रोमांच से भरपूर था।
दरअसल, टेस्ट क्रिकेट में एक नियम है कि अगर दोनों टीमें मान लें कि मैच का नतीजा निकलना संभव नहीं है, तो कप्तान आपसी सहमति से ड्रॉ घोषित कर सकते हैं और हाथ मिलाते हैं। लेकिन जडेजा (89) और सुंदर (80) उस वक्त शानदार लय में थे और दोनों अपनी सेंचुरी पूरी करने के इरादे से क्रीज पर डटे रहे। इसी बात से स्टोक्स चिढ़ गए।
बेन स्टोक्स ने जडेजा से पूछा – “हैरी ब्रूक के खिलाफ शतक बनाना है?”
स्टोक्स को यह बात नागवार गुजरी कि भारतीय बल्लेबाज ड्रॉ की सहमति नहीं दे रहे हैं। उन्होंने मैदान पर जडेजा से कटाक्ष करते हुए कहा, “क्या तुम हैरी ब्रूक के खिलाफ शतक बनाना चाहते हो?” जवाब में जडेजा मुस्कुराते हुए बोले, “मैं कुछ नहीं कर सकता”, और फिर बल्लेबाजी जारी रखी। क्रिकेट के नियम उनके पक्ष में थे, जब तक बल्लेबाज आउट नहीं होते या मैच का समय खत्म नहीं होता, वे खेल जारी रख सकते हैं।
जडेजा और सुंदर ने ठोके शतक, स्टोक्स ने जताया विरोध
स्टोक्स ने विरोध जताते हुए प्रमुख गेंदबाजों को गेंदबाजी से हटा लिया और गेंद हैरी ब्रूक को थमा दी। ब्रूक ने हल्की गेंदबाजी की ताकि मैच जल्द निपट जाए, लेकिन जडेजा और सुंदर ने इसका फायदा उठाते हुए अपने-अपने शतक पूरे किए। जडेजा ने छक्का लगाकर अपना तीसरा टेस्ट शतक पूरा किया और नाबाद 107 रन बनाए। सुंदर भी पीछे नहीं रहे और नाबाद 101 रन बनाए।
ड्रॉ पर हुआ मैच समाप्त, लेकिन जडेजा-सुंदर की जिद बनी चर्चा का विषय
शतक बनाने के बाद ही दोनों बल्लेबाजों ने हाथ मिलाकर ड्रॉ स्वीकार किया। इंग्लैंड का रवैया सवालों के घेरे में आया, क्योंकि उन्होंने विरोधस्वरूप मैच को ‘कंपीटिटिव स्पिरिट’ से बाहर ले जाने की कोशिश की।
मैच के बाद का वीडियो हो रहा वायरल
मुकाबले के खत्म होने के बाद एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का रवैया चर्चा में आ गया है। वीडियो में देखा गया कि स्टोक्स ने वॉशिंगटन सुंदर और अपनी टीम के अन्य खिलाड़ियों से तो सहजता से हाथ मिलाया, लेकिन जब रवींद्र जडेजा की बारी आई तो उन्होंने जानबूझकर पीठ फेर ली।
जडेजा ने यह व्यवहार नजरअंदाज नहीं किया। उन्होंने स्टोक्स को आवाज देकर रोका और कुछ कहा। इसके बाद मजबूरी में स्टोक्स ने अनमने ढंग से जडेजा से हाथ मिलाया। यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां फैन्स स्टोक्स के इस व्यवहार को खेल भावना के खिलाफ बता रहे हैं।
मैनचेस्टर टेस्ट का लेखा जोखा
मैनचेस्टर टेस्ट रोमांचक रहा। भारत ने पहली पारी में 358 रन किए थे, लेकिन इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन बना दिए और उसे 311 रनों की लीड मिली। फिर दूसरी पारी में भारत के 2 विकेट सिर्फ 0 रन पर गिर गए। यहां से इंग्लैंड को लगा कि वो जीत सकती है, लेकिन कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने 477 गेंदों पर 188 रनों की साझेदारी कर टीम को मुश्किल से निकाला। आखिरी दिन जब दोनों आउट हो गए तो फिर रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने कमाल की बैटिंग की और शतक जमाकर मैच ड्रॉ कराया। गिल ने 103, केएल राहुल ने 90 रन किए थे, फिर सुंदर ने 101 और जडेजा ने 107 रनों की यादगार पारियां खेलकर इंग्लैंड की जीत का सपना तोड़ दिया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H