स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच हेंडिग्ले में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. कप्तान विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. लॉर्ड्स टेस्ट जीतने वाली टीम ही लीड्स टेस्ट का हिस्सा है. रविचंद्रन अश्विन एक बार फिर से बेंच पर बैठे हैं, उनको इस बार मौका नहीं मिला है.
यह पिछले 64 टेस्ट मैचों में सिर्फ चौथा मौका है, जब विराट कोहली जीते हुए टेस्ट के बाद उसी प्लेइंग इलेवन के साथ खेल रहे हैं. इंग्लैंड की टीम में कुछ बदलाव हुए हैं. जो रूट ने कहा कि आसमान बादलों से ढका हुआ है. ऐसे में यह धीरे-धीरे बल्लेबाजी के लिए बेहतर होगा. वह टॉस हारकर खुश हैं.
डॉम सिब्ले की जगह डेविड मलान आए हैं. वहीं, मार्क वुड की जगह क्रैग ओवरटन ने ली है. ओवरटन को कंडिशन के आधार पर चुना गया था. साकिब महमूद सफेद गेंद के प्रारूप में शानदार थे, लेकिन ओवरटन लगातार काउंटी क्रिकेट में प्रदर्शन करते हैं, इसलिए हमने उन्हें चुना है. भले ही यह एक मुश्किल विकल्प था.
यह पिछले 64 टेस्ट मैचों में सिर्फ चौथा मौका है, जब विराट कोहली जीते हुए टेस्ट के बाद उसी प्लेइंग इलेवन के साथ खेल रहे हैं. हेडिंग्ले में भारत ने टॉस जीत लिया. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. हेडिंग्ले में अभी बादल छाए हुए हैं. पहले कुछ घंटों में तेज गेंदबाजों को पिच से मदद मिल सकती है.
भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंड की प्लेइंग XI: रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, सैम करेन, क्रैग ओवरटन, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus