IND vs ENG, 2nd ODI : लंबे समय से फ्लॉप चल रहे टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा ने कटक के बाराबती स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ तूफानी अंदाज में वापसी की है. रोहित शर्मा ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 10 पारियों के सूखे को खत्म किया और 80 गेंदों में 110 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 7 छक्के शामिल हैं. रोहित ने अपनी खास शैली में छक्का जड़कर शतक पूरा किया, जिससे स्टेडियम में मौजूद फैंस झूम उठे.रोहित शर्मा ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

India vs England, 2nd ODI में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 305 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए डकेट, रूट और जोस बटलर (34 रन) ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन रविंद्र जडेजा की गेंदबाजी ने उनकी रन गति पर लगाम लगा दी. लियाम लिविंगस्टोन (41 रन) और आदिल राशिद (14 रन) के तेजतर्रार शॉट्स की बदौलत इंग्लैंड 300 का आंकड़ा पार कर सका.

टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा की आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर जोरदार शुरुआत की. उन्होंने ओपनिंग करते हुए छक्कों की बारिश कर दी और अपना शतक भी छक्के के जरिए पूरा किया. उनकी इस पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 29. 5 ओवर में 220 रन पूरी कर ली. रोहित शर्मा 90 गेंद में 119 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए. रोहित शर्मा का यह वनडे करियर का 32वां शतक था. अब भारत इंग्लैंड के दिए गए इस लक्ष्य को आसानी से हासिल करने की ओर बढ़ रहा है.

रोहित शर्मा ने कब लगाया था आखिरी शतक

हिटमैन रोहित शर्मा ने वनडे करियर का आखिरी शतक अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में जड़ा था. भारत और इंग्लैंड के बीच यह मैच अक्टूबर 2023 में खेला गया था. रोहित ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 84 गेंदों में 131 रन बनाए थे.