IND vs ENG T20I, suryakumar Yadav: टीम इँडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में एंक्शन में नजर आएंगे. इस सीरीज में उनके पास इतिहास रचने का बढ़िया मौका है. जानिए कैसे..
IND vs ENG T20I, suryakumar Yadav: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की T20I सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. तीन साल बाद ईडन गार्डन में T20I मैच होने जा रहा है. इसके बाद चेन्नई, राजकोट, पुणे और मुंबई में सीरीज के अन्य मैच खेले जाएंगे. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले होने वाली इस टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम इंग्लैंड की चुनौती का सामना करेगी. सूर्या के पास बल्ले से एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का बढ़िया मौका रहने वाला है. वो कुछ ऐसा कर सकते हैं, जो इससे पहले कभी नहीं हुआ था.
दरअसल, सूर्यकुमार यादव ने मार्च 2021 में T20I में भारत के लिए डेब्यू किया और अब तक 78 मैचों में 2570 रन बना चुके हैं. इसमें 4 शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं. इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में उनके पास T20I क्रिकेट में अनोखा रिकॉर्ड बनाने का मौका है. नीचे जानिए…
150 छक्के पूरे करने का मौका
सूर्या T20I क्रिकेट में 150 छक्के पूरे करने के बेहद करीब हैं. उन्हें सिर्फ 5 छक्कों की जरूरत है. ऐसा करने पर वह रोहित शर्मा के बाद भारत के लिए 150 छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे.
इसके अलावा, अगर सूर्या सीरीज में 13 छक्के जड़ते हैं, तो वह T20I क्रिकेट में 150 छक्के लगाने वाले पहले गैर-ओपनर बल्लेबाज बन जाएंगे. उनसे पहले कोई भी बल्लेबाज टी20 में ऐसा नहीं कर सका है.
T20I में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी
- रोहित शर्मा – 205
- मार्टिन गुप्टिल – 173
- मुहम्मद वसीम – 158
- निकोलस पूरन – 149
- जोस बटलर – 146
- सूर्यकुमार यादव – 145
टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले गैर-ओपनर बल्लेबाजों की लिस्ट
- निकोलस पूरन – 149
- सूर्यकुमार यादव – 137
- डेविड मिलर – 129
- ग्लेन मैक्सवेल – 123
- इयोन मॉर्गन – 120
सूर्या पर रहेगी सबकी नजर
टी20 इंटरनेशनल में सूर्या के बल्ले से अब तक T20I में 145 छक्के निकले हैं, जिनमें से 8 छक्के बतौर ओपनर आए हैं. अगर वह इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हैं, तो उनका नाम इतिहास में दर्ज हो सकता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या सर्या ये कीर्तिमान स्थापित कर पाते हैं या नहीं..
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें