IND Vs ENG Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार 23 फ़रवरी से झारखंड की राजधानी रांची में खेला जाएगा. लेकिन इस टेस्ट से पहले खालिस्तानी आतंकी गुरपरवंत सिंह पन्नू के एक वीडियो ने BCCI की चिंता बढ़ा दी है. दरअसल आतंकी पन्नू ने इंग्लैंड की टीम को मैच रद्द कर लौट जाने की धमकी दी है. इसके अलावा नक्सलियों को उकसाते हुए मैच को रद्द करवाने की बात कही है. वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद मंगलवार को रांची के धुर्वा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है.

बता दें कि आतंकी द्वारा जारी वीडियो में उसने नक्सलियों को भड़काते हुए कहा कि रांची में बना झारखंड राज्य क्रिकेट असोसिएशन (JSCA) स्टेडियम आदिवासियों की जमीन पर बना है और यहां पर कोई मैच नहीं होना चाहिए. उसने आगे कहा कि इस मैच को बिना देर किए रद्द कर देना चाहिए. रांची में होने वाले टेस्ट मैच को रद्द कराने के लिए झारखंड और पंजाब में उत्पात मचा देना चाहिए. सिर्फ यही नहीं पन्नू ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स को भी धमकी दी है. इंग्लिश कप्तान से तो उसने यह भी कहा कि वह भारत दौरा रद्द करें और टीम लेकर वापस लौट जाए.

स्टेडियम की बधाई गई सुरक्षा

पन्नू की धमकी मिलने के बाद झारखंड पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. स्टेडियम से लेकर होटल तक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं. स्टेडियम से लेकर होटल तक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं. एयरपोर्ट से होटल तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है. एयरपोर्ट को भी सुरक्षा घेरे में लिया गया है.

जानिए कौन है पन्नू?

आपको बता दें कि खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू का जन्म पंजाब में 14 फरवरी 1967 को हुआ था. उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है जबकि एक भाई विदेश में रहता है. कभी कनाडा तो कभी अमेरिका में रहकर वह वहां रह रहे हिंदुओं को खुलेआम धमकी देता रहा है.

पन्नू ने चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की है. वो अमेरिका में अभी वकालत कर रहा है. पन्नू ने साल 2007 में ‘सिख फॉर जस्टिस’ संगठन बनाया था. जुलाई 2020 में भारत ने पन्नू को आतंकी घोषित किया था. भारतीय खुफिया एजेंसी का दावा है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर वह भारत में हथियारों की तस्करी और हिंसक गतिविधियों को अंजाम देने में संलिप्त रहा है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक