England vs India: इंग्लैंड बनाम भारत के बीच हुई टेस्ट सीरीज खत्म हो गई है. भारत ने जीत के साथ सीरीज से विदा ली. इस सीरीज में 2 खिलाड़ियों को संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया है.
England vs India: इंग्लैंड-भारत के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई. आखिरी टेस्ट टीम इंडिया ने 6 रनों से जीता. द ओवल में हुआ ये मुकाबला काफी रोमांचक था, जिसने आखिरी पल तक फैंस को बांधे रखा. 374 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को आखिरी दिन 35 रन बनाने थे, उसके हाथ में 4 विकेट थे, लेकिन मोहम्मद सिराज की घातक बॉलिंग के सामने अंग्रेज बेबस दिखे और गिल सेना ने आखिरकार मैच को 6 रनों से जीत लिया. ये टूर काफी बड़ा था. 20 जून से शुरू हुई टेस्ट सीरीज की जंग 4 अगस्त को खत्म हुई.
इस सीरीज में कई खिलाड़ियों ने जलवा दिखाया, जिनमें सबसे ज्यादा 23 विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स, जिन्होंने 17 विकेट लिए और 4 मैचों में 304 रन बनाए शामिल हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगा कि इनमें से कोई भी खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द सीरीज नहीं बना.
ये 2 खिलाड़ी बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
हैरी ब्रूक 5 टेस्ट मैचों की इस सीरीज में गिल के साथ संयुक्त रूप से प्लेऑफ द सीरीज चुने गए हैं. उनके नाम 5 मैचों में 53.44 की औसत से 481 रन हैं. वो सीरीज के टॉप 5 रन स्कोरर्स में नंबर 5 पर हैं. उन्होंने 2 फिफ्टी और 2 सेंचुरी जमाई हैं. ब्रूक ने पूरी सीरीज में 81.39 के स्ट्राइक रेट से 481 रन किए. वो सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में बेन डकेत (82.94) के बाद नंबर 2 पर हैं.
प्लेयर ऑफ दी सीरीज का अवॉर्ड 2 खिलाड़ियों को मिला है. संयुक्त रूप से इस अवॉर्ड को हासिल करने वाले खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा 754 रन बनाने वाले शुभमन गिल और इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक हैं. इन दोनों ही युवा खिलाड़ियों ने जिस तरह से पूरी सीरीज में खेला वो काबिले तारीफ है. दोनों अपनी-अपनी टीम के लिए मैच विनर साबित हुए हैं. गिल ने इस सीरीज में 3 शतक और एक दोहरे शतक के दम पर 754 रन किए.
कैसा है हैरी ब्रूक का प्रदर्शन?
हैरी ब्रूक ने आखिरी टेस्ट में क्या किया?
अब बात करतें हैं कि आखिरी टेस्ट में हैरी ब्रूक ने क्या किया? वो द ओवल में हुए सीरीज के डिसाइडर मैच में टॉप रन स्कोकर रहे. उन्होंने कुल 164 रन बनाए. पहली पारी में 64 बॉल पर 5 चौके और 1 छक्के से 53 रन कूटे, फिर दूसरी पारी में 98 बॉल पर 14 चौके और 2 छक्के लगाकर 111 रन बनाए. ब्रूक ने पूरी सीरीज में अटैकिंग एप्रोच दिखाई है.
अपने प्रदर्शन पर क्या बोले हैरी ब्रूक?
इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गई इस रोमांचक टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज बने हैरी ब्रूक ने अपने पर खुशी जाहिर की. उन्हें इस बात का दुख भी है कि इंग्लैंड आखिरी टेस्ट हार गया. अपने बयान में ब्रूक ने कहा ‘हां, मैंने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है. कल का मैच मैं जीत सकता था, जो काफी निराशाजनक है, लेकिन मैं खुश हूं कि ज्यादा से ज्यादा मैचों में योगदान दे सका. ये सीरीज वाकई जबरदस्त रही. बेहद थकाने वाली थी. हर मैच के बाद हम सब पूरी तरह थक जाते थे, क्योंकि हमने मैदान पर सबकुछ झोंक दिया था. भले ही हम आखिरी लम्हे में हार गए हों, लेकिन ये टेस्ट क्रिकेट का बहुत शानदार उदाहरण है. उम्मीद है लोग इसे देखना जारी रखेंगे.’
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H