Yashasvi Jaiswal: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्नम में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया की ओर से बल्लेबाजी करते हुए युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक ठोककर इतिहास रच दिया. जो कारनामा यशस्वी ने किया है उसे कोहली, धोनी और सचिन तेंदुलकर भी नहीं कर पाए हैं.

बता दें कि, भारत की ओर से दोहरा शतक जड़ने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. 22 साल के यशस्वी जायसवाल ने 290 गेंदों की पारी में 19 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 209 रन बनाए. इससे पहले ये कारनामा दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर और विनोद कांबली ने किया है.

सबसे कम उम्र में ठोंका दोहरा शतक

सबसे कम उम्र में दोहरा शतक जड़ने के मामले में विनोद कांबली सबसे आगे हैं. कांबली ने ये खास रिकार्ड 1993 में 21 साल 35 दिन की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक ठोंका था. इतना ही नहीं इस दोहरे शतक के 20 दिन बाद फिर कांबली के बल्ले से जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार दूसरा दोहरा शतक बनाया था. हालांकि, कांबली से पहले ये खास रिकार्ड दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर के नाम था. गावस्कर ने 21 साल 283 दिन की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ दोहरा शतक बनाया था. अब इस सूची में यशस्वी का नाम भी तीसरे नंबर पर शामिल हो गया है. यशस्वी ने 22 साल 37 दिन की उम्र में दोहरा शतक बनाया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें