रायपुर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच रायपुर में 21 जनवरी तो खेले जाने वाले दूसरे वन डे मैच के टिकटों के लिए मारामारी मची हुई. मौके का फायदा उठाते हुए ऑनलाइन खरीदे गए टिकटों को आठ से दस गुना कीमत पर बेचे जाने की बात भी सामने आ रही है. वन डे मैच को रू-ब-रू देखने से वंचित खेल प्रेमी हताश और परेशान हैं. इन सबके बीच CSCS के अध्यक्ष जूबेन शाह ने अपना तर्क दिया है.

दरअसल, पहली बार छत्तीसगढ़ की धरती पर हो रहे एक दिवसीय मैच के लिए सीएससीएस ने बीसीसीआई के कोटे से लगभग 3 हजार टिकटों की बुकिंग की घोषणा की थी. इसके लिए Paytm को पेमेंट गेटवे के तौर पर अधिकृत किया था. लेकिन खेल प्रेमियों की उम्मीदों पर तब पानी फिर गया, जब ऑनलाइन बुकिंग शुरू होने चंद मिनटों के बाद ही सारे टिकट बुक हो गए.

ऑफलाइन टिकट की व्यवस्था नही

हताश क्रिकेट प्रेमियों ने ऑफलाइन टिकट के लिए जब पूछताछ शुरू की तो पता चला कि ऐसी कोई व्यवस्था ही नहीं है. और जो टिकट भी दिए जा रहे हैं, वो सिर्फ Paytm से ऑनलाइन बुक करने वालों को ही दिए जा रहे हैं. टिकट के महरुम खेल प्रेमियों का आरोप है कि ऑनलाइन खरीदी गई टिकटों की आठ से दस गुना कीमतों में बेची जा रही है.

एक अनार सौ बीमार

अध्यक्ष जूबेन शाह ने लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा में कहा कि अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट मैच को देखने के लिए लोगों में काफ़ी उत्साह है. सभी चाह रहे कि उनको टिकट मिल जाए, लेकिन सच्चाई यही है कि अगर स्टेडियम की क्षमता 50-60000 की है, तो पाँच-छह लाख क्रिकेट प्रेमियों को टिकट कैसे मिलेगा.

चंद घंटों में बिक गई टिकटें

शाह ने कहा कि पहले दौर में टिकट ऑनलाइन किया गया तो कुछ ही घंटों में सभी बिक गए, इसी तरह जब दूसरी बार ऑनलाइन बिक्री की गई तो बहुत ही कम समय में उपलब्ध टिकट भी पूर्ण रूप से बिक गई. अब टिकट ही नहीं है तो कैसे बेचे. जहां तक मंत्री-विधायक व अधिकारियों की बात है तो जो उनके लिए निर्धारित है, वो ज़िम्मेदार लोगों तक पहुंचा दिया गया है.