Sunil Gavaskar Praised Shivam Dube : टी20 विश्व कप 2026 से पहले टीम इंडिया अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. पहले तीन मैच जीतने के बाद उसने चौथा मुकाबला गंवा दिया. विजाग में भले ही टीम इंडिया हार गई, लेकिन एक खिलाड़ी ने 7 छक्के ठोक दिल जीत लिया. अब इस खिलाड़ी की तारीफ में दिग्गज सुनील गावस्कर ने कसीदे पढ़े हैं.

Sunil Gavaskar Praised Shivam Dube: टी20 विश्व कप 2026 से पहले टीम इंडिया को एक बड़ी हार मिली है. न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में भारतीय टीम 216 रनों का टारगेट चेज नहीं कर पाई और 50 रनों से मैच गंवा दिया. चूंकि टीम पहले तीनों मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी थी, इसलिए यह हार ज्यादा दर्द देने वाली नहीं है. यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए एक एक्सपेरिमेंट वाला रहा, जिसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक कम बल्लेबाज खिलाया और 6 गेंदबाजों के साथ उतरे. इस मैच में भारत की निचले क्रम की बल्लेबाजी भी टेस्ट हो गई, क्योंकि टॉप ऑर्डर जल्दी बिखर गया था.

टीम इंडिया के लिए इस हार में सबसे अच्छी बात ये रही कि मिडिल ऑर्डर से रन आए और उस खिलाड़ी ने छक्कों की बारिश की, जिससे हमेशा उम्मीद की जाती है. इस खिलाड़ी ने छक्कों की बारिश करके ये साबित कर दिया कि टी20 विश्व कप 2026 में जरूरत पड़ने पर अकेले के दम पर मैच का रुख पलट सकता है. यहां जिसकी बात हो रही है वो कोई और नहीं बल्कि शिवम दुबे हैं. जिन्होंने 7 छक्के ठोके और सबका दिल जीत लिया. मैच के बाद पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने शिवम को लेकर जो कहा वो अपने आप में बड़ी बात है.

आखिर शिवम ने क्या कर दिखाया?

सबसे पहले ये जान लेते हैं कि आखिर शिवम ने किया क्या है? इस मुकाबले में शिवम ने वो कर दिखाया, जिसकी उनसे हमेशा उम्मीद की जाती है. 216 रनों का पीछा करते हुए भारत ने 63 रनों पर अपने चार विकेट खो दिए थे. अभिषेक शर्मा 0, संजू सैमसन 24, कप्तान सूर्यकुमार यादव 8, हार्दिक पांड्या 2 रन बनाकर आउट हो गए थे. यहां से नंबर 6 पर शिवम बैटिंग करने उतरे. टीम मुश्किल में थी, लेकिन शिवम कुछ और ही सोचकर आए थे.

शिवम ने एक ओवर में कूटे 29 रन

शिवम दुबे ने क्रीज पर आते ही पहली गेंद पर छक्का ठोका. फिर बिना देर किए चौके-छक्कों की बारिश शुरू कर दी. 12वें ओवर में उन्होंने ईश सोढ़ी को 29 रन ठोके, जिसमें 3 छक्के शामिल थे. यहां से भारत की तरफ मैच शिफ्ट हुआ, लेकिन 15वें ओवर में शिवम रन आउट हो गए. वो 23 बॉल पर 3 चौके और 7 छक्के मारकर आउट हुए. जब शिवम आउट हुए तो भारत का स्कोर 6 विकेट पर 145 रन था. इसके बाद भारतीय टीम 165 रनों पर ही सिमट गई और 50 रनों से मैच गंवा दिया. इस पारी के दम पर शिवम ने बता दिया कि वो जरूरत पड़ने पर कितने घातक हो सकते हैं.

शिवम की तारीफ में क्या बोले गावस्कर?

मैच के बाद भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने शिवम दुबे की जमकर तारीफ की. उनका मानना है कि शिवम दुबे अब सिर्फ एक लेट-ऑर्डर हिटर नहीं रह गए हैं, बल्कि वह टीम इंडिया के लिए एक पूरी तरह से तैयार T20I ऑल-राउंडर के रूप में उभर रहे हैं. स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए गावस्कर ने कहा ‘मुझे लगा कि उन्होंने इस मौके को बहुत अच्छी तरह से भुनाया. जैसा कि आपने कहा, जब आप छठे या सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं, तो आमतौर पर आपको मजबूत भारतीय बल्लेबाजी लाइन-अप के साथ तीन या चार ओवर ही मिलते हैं. लेकिन इस बार भारत ने शुरुआती विकेट जल्दी गंवा दिए और उन्हें जल्दी बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा. उन्होंने पहली ही गेंद से इरादा दिखा दिया. पहली गेंद पर लगाया गया वह छक्का उन सबसे लंबे छक्कों में से एक था, जो सीधे दूसरे टियर में गया.’

शिवम की क्या है खासियत?

शिवम दुबे ने मुश्किल स्थिति में 15 बॉल पर अर्धशतक ठोका. यह टी20 में भारत का तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है. पहली गेंद पर छक्का लगाने की सोच पर गावस्कर ने कहा ‘जब आप शुरुआत में ही ऐसा शॉट खेलते हैं, तो आपका आत्मविश्वास काफी बढ़ जाता है. उन्हें पता है कि अगर बल्ला ठीक से लगा, तो गेंद सीधे स्टैंड में जाएगी, क्योंकि उनके पास ताकत, स्विंग और टाइमिंग तीनों हैं. यह भारत के लिए तीसरा सबसे तेज अर्धशतक रहा, जो वाकई काबिले-तारीफ है. आप युवराज सिंह, अभिषेक शर्मा और अब शिवम दुबे की बात कर रहे हैं.’

सबसे घातक हथियार हैं शिवम दुबे

सुनील गावस्कर ने शिवम दुबे को टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम इंडिया का सबसे घातक हथियार बताया है. उन्होंने कहा कि ‘यह तथ्य कि वह दो-चार ओवर गेंदबाजी भी कर सकते हैं, उन्हें बेहद कीमती खिलाड़ी बनाता है. और चूंकि वह इस बार पहले बल्लेबाजी के लिए आए, इसलिए अब वह खुद को सिर्फ फिनिशर के रूप में नहीं देखेंगे. उन्हें भरोसा होगा कि वह पारी को बना भी सकते हैं और दबाव में उसे खत्म भी कर सकते हैं.’