स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे और तीन टी-20 मुकाबला खेला जाना है. वनडे सीरीज का पहला मैच आज हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में मिली जीत से लबरेज टीम इंडिया इस मुकाबले को अपने नाम करने के लिए पूरा दम लगाते नजर आएगी.

बता दें कि, भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक वनडे इतिहास में 113 मुकाबले खेले जा चुके हैं. भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 55 वनडे मैच जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ 50 वनडे मैच जीते हैं. वहीं 1 मैच टाई रहा और 7 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला.

आकड़े की माने तो हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 6 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत को तीन मैचों में हार मिली, जबकि तीन मैचों में उसे जीत मिली. खास बात ये है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैदान पर ये पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस पिच पर स्पिनर्स का बोलबाला रहा है और बल्लेबाजों को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.

विराट और गिल पर रहेगी नजर

श्रीलंका सीरीज में मैन ऑप द सीरीज रहे विराट कोहली पर सबकी नजरें इस मैच पर टिकी होगी. विराट ने सीरीज में 2 सेंचुरी जमाई है. साथ ही गिल ने में भी सीरीज के अंतिम मैच में शतक जड़ा है. ऐसे में फैंस एक बार फिर फैंस चाहेंगे कि किंग कोहली और गिल के बल्ले से चौके-छक्कों को बारिश हो.

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक.

न्यूजीलैंड की टीम : टॉम लैथम (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपले और ईश सोढ़ी.